हम सभी को आइसक्रीम खाने का शौक होता है, लेकिन शौक पूरा करने के चक्कर में कुछ लोग हद से बाहर चले जाते हैं. कनाडा में कुछ ऐसा ही विचित्र मामला देखने में आया. एक छोटे शहर के बीचोबीच पायलट ने आइसक्रीम खाने के लिए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. लेकिन, उसे अपना शौक पूरा करना भारी पड़ गया. पुलिस ने अवैध लैंडिंग के आरोप में पायललट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


आइसक्रीम का शौक पूरा करना पायलट को पड़ा भारी


31 जुलाई को टिस्डेल के लोगों ने लाल रंग के हेलीकॉप्टर शहर के एकमात्र डेयरी क्वीन के पास पार्किंग एरिया में उतरते हुए देखा, जिससे उतरने के साथ ही धूल और मलबे के बादल छा गए. शुरू में कुछ लोगों ने गलती से एयर एंबुलेंस समझा क्योंकि उसका रंग मेडिकल इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल होनेवाला प्रांतीय एयर एबुलेंस की तरह था. मौके पर मौजूद टिस्डेल के मेयर ने जब लाल रंग का हेलीकॉप्टर देखा तो उन्होंने समझा कि ये कोई एयर एंबुलेंस है. अधिकारियों की तरफ से जारी किए फोटो में लाल रंग का एयरक्राफ्ट पार्किंग एरिया के बीचोबीच देखा जा सकता है. बाएं तरफ डेयरी क्वीन का पहचान नजर आ रहा है. पायलट का ये अनोखा कारनामा सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. 






हेलीकॉप्टर की अवैध लैंडिंग पर कसा कानूनी शिकंजा 


अमेरिकी फास्ट-फूड रेस्टोरेंट डेयरी क्वीन का एक ब्रांच कनाडा में है. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद यात्री डेयरी क्वीन में दाखिल हुआ. लेकिन जब मेयर ने यात्री को रेस्टोरेंट से आइसक्रीम केक लिए हुए निकलते देखा, तब उन्होंने पहचान लिया कि प्लेन का मिशन कुछ अलग है. उन्होंने सीबीसी न्यूज से तंज कसते हुए कहा कि पायलट भूख से मर रहा होगा. बाद में पायलट की पहचान 34 वर्षीय लिरॉय के तौर पर हुई. उसके पास हवाई उड़ान का लाइसेंस था, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक जांच में पता चला कि लैंडिंग इमरजेंसी नहीं थी. अब, आरोपी पायलट को 7 सितंबर को मेलफोर्ट की अदालत में हाजिर होना होगा. 


Monsoon Diet: इन फूड्स की मदद से आप हड्डियों की सेहत को ठीक रखें, जानें इनके बारे में


प्रेग्नेंसी में कोरोना संक्रमण होने पर समय से पहले बच्चे के जन्म का खतरा- रिसर्च में खुलासा