Hong Kong Auction: हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में दुर्लभ हीरे (Unique Diamond) की नीलामी की गई. इस नीलामी (Auction) में बिकने वाले हीरे ने बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस हीरे ने प्रति कैरट सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. ये गुलाबी हीरा (Pink Diamond) लगभग 60 मिलियन डॉलर में बिका, जो अपनी कीमत से दोगुना से भी ज्यादा है. इस हीरे को लगभग 21 मिलियन डॉलर में बिकने की उम्मीद की जा रही थी.


भारतीय करेंसी में अगर इसकी कीमत को आंका जाए तो आज की तारीख में ये लगभग 490 करोड़ रुपये होती है. इस गुलाबी हीरे को सोथबी हॉन्ग कॉन्ग (Sotheby Hong Kong) ने नीलाम किया है. हालांकि मूल रूप से इस हीरे की कीमत को 490 करोड़ रुपये से कम ही आंका गया था लेकिन नीलामी में पिंक डायमंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. 


विलियमसन पिंक स्टार


सोथबी हॉन्ग कॉन्गकी ओर से नीलाम किया गया 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंक स्टार हीरा सबसे ज्यादा प्योर और गुलाबी हीरा है. विलियमसन पिंक स्टार का नाम दो मशहूर गुलाबी हीरों से लिया गया है. पहला 23.60 कैरेट का विलियमसन हीरा है जो साल 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी के तोहफे के रूप में दिया गया था. जबकि दूसरा 59.60 कैरेट का पिंक स्टार हीरा है, जो साल 2017 में एक नीलामी में रिकॉर्ड 71.2 मिलियन डॉलर में बिका था.


सबसे दुर्लभ होते हैं गुलाबी हीरे


रंगीन हीरों की अगर बात करें तो गुलाबी हीरे सबसे दुर्लभ और सबसे ज्यादा कीमती होते हैं. इस मौके पर सोथबी के एशिया में ज्वेलरी और घड़ियों के अध्यक्ष वेन्हो यू ने कहा कि शुक्रवार की बिक्री न केवल एशिया में उच्च गुणवत्ता वाले हीरे की मांग को प्रमाणित करती है, बल्कि गुलाबी हीरे की भारी कमी के बारे में जागरूकता को बढ़ाती है. वहीं, यूके के ज्वेलरी रिटेलर 77 डायमंड्स के प्रबंध निदेशक टोबियास कोरमाइंड ने कहा कि आश्चर्यजनक बिक्री ने साबित कर दिया कि उच्च गुणवत्ता वाले हीरे अब भी एक अस्थिर अर्थव्यवस्था में अच्छे मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Diamond: 'हीरा' की तमन्ना है तो इसे पहनने से पहले जान लें बेहद कुछ जरूरी बातें


Odisha के संगठन का दावा- 'भगवान जगन्नाथ का है कोहिनूर हीरा', ब्रिटेन से वापसी के लिए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन