Taiwan on China: चीनी सेना के युद्धाभ्यास (PLA War Drill) को लेकर ताइवान (Taiwan) ने एक बार फिर कहा है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही ताइवान ने कहा है कि चीन (China) ताइवान जलडमरूमध्य में सिमुलेटिंग अटैक (Simulating Attack) कर रहा है. हमले का दिखावा करने को सिमुलेटिंग अटैक कहते हैं.


ताइवान ने दावा किया है कि उसके एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (Air Defense Identification System) ने उसके इलाके में चीनी सेना के लड़ाकू विमानों (Chinese Fighter Planes) की मौजूदगी को दर्ज किया है. इसके जवाब में ताइवान के लड़ाकू विमानों ने भी कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग के लिए उड़ान भरी. ताइवान ने अपनी वायुसेना के अलावा, मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी सक्रिय कर दिया है और उसके नौसैनिक पोत भी लगातार गश्त लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल शाम को चीनी वायुसेना के 68 विमानों ने ताइवान की हवाई हद लांघी थी.


ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान जलडमरूमध्य में उड़ान भरते देखे गए हैं, जिनमें से कुछ ने मध्य रेखा पार की. ताइवान का कहना है कि चीन दिखावे के हमले कर सकता है. ताइवान ने कहा, ''चीन की जानबूझकर की जा रही मिलिस्ट्री एक्सरसाइज उसके और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए गैर जिम्मेदाराना है. चीन का युद्धाभ्यास ताइवान जलडमरूमध्य में यथास्थिति को कमजोर करता है और उच्च क्षेत्रीय तनाव पैदा करता है, हम गंभीरता से चीन से तर्कसंगत काम करने और संयम बरतने का आह्वान करते हैं.''


यह भी पढ़ें- China Taiwan Tension: ताइवान का दावा, '68 चीनी फाइटर जेट और 13 युद्धपोतों ने सेंट्रल लाइन को किया पार' 


ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आगे यह कहा


ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ''हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी तैयारी बढ़ाई दी है और सैन्य गतिविधियों पर बरीकी से नजर रख रहे हैं. चीन के भारी सूचना युद्ध का जवाब देने के लिए हमारी सरकारी एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है और हम हम निजी उद्यमों से अपने प्रतिक्रिया उपायों को तेज करने का आह्वान करते हैं. हमने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इन एकतरफा और तर्कहीन सैन्य अभ्यासों को रोकने और लोकतांत्रिक ताइवान का समर्थन करने के लिए आह्वान किया है.''


यह भी पढ़ें- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नैंसी पेलोसी और अमेरिका को दी धमकी, कहा- चुकानी होगी भारी कीमत