ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, अचानक जमीन पर आ गिरी 62 यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट, सामने आया डरावना वीडियो
Brazil Plane Crash: यरलाइन के एक बयान के अनुसार, दुर्घटना के समय इस फ्लाइट में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. वीडियो में विमान से तेज आग की लपटें निकलती नजर आ रही है.
ब्राजील के साओ पाओलो में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 62 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि यह विमान आसमान से बहुत से नीचे आ रहा है और फिर अचानक धरती टकराकर जोरदार धमाका होता है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास (VOEPASS) का हवाई जहाज 2283-PS-VPB दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के एक बयान के अनुसार, दुर्घटना के समय इस फ्लाइट में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. यह हादसा रिहायशी इलाके में हुआ है.
फ्लाइट राडार24 के आंकड़ों के अनुसार, वोएपास विमान कास्केवेल से रवाना हुआ था और साओ पाओलो के रास्ते पर था, जब स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से कुछ पहले उसका सिग्नल गायब हो गया. विमान में सवार लोगों की वर्तमान स्थिति और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
🚨🇧🇷WHAT WE KNOW: BRAZIL PLANE CRASH NEAR SÃO PAULO
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) August 9, 2024
58 passengers and 4 crew members were aboard the Voepass ATR 72-500 that crashed into the Capela neighborhood of Vinhedo, just 43 miles from São Paulo's city center.
The 13-year-old aircraft, manufactured in 2011, was en route… https://t.co/ngWNrDVsMf pic.twitter.com/HpegcssDGQ
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने एक कार्यक्रम में भाग लेते समय इस हादसे को लेकर एक मिनट का मौन रखने का आह्वान किया है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आई है वो काफी डरावनी है, जिसमें पूरा प्लेन क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उसमें से आग की बड़ी-बड़ी आग की लपटें निकल रही है.
Another angle of the plane crash in Brazil
— The Saviour (@stairwayto3dom) August 9, 2024
This is INSANE! 😱
I hope at least some of them were lucky enough to survive…💔 https://t.co/1kceLBKtry pic.twitter.com/hwnbdYRaDN
This is a developing story.