Tanjania Plane Crash: तंजानिया के उत्तर पश्चिमी शहर बुकोबा में रविवार (6 नवंबर) को लैंडिंग से कुछ समय पहले खराब मौसम की वजह से 43 लोगों को ले जा रहा एक प्लेन विक्टोरिया झील में गिर (Plane Crashes) गया. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि प्रेसिजन एयर (Precision Air) की उड़ान में 43 लोग सवार थे, जिनमें से 26 को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल (Hospital) भेज दिया गया. बचावकर्मी और स्थानीय मछुआरे जीवित बचे लोगों की तलाश में घटनास्थल पर मौजूद हैं. अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया (Lake Victoria) से प्लेन को निकालने के लिए आपातकालीन कर्मचारी रस्सियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.


शीर्ष क्षेत्रीय अधिकारी अल्बर्ट चालमिला ने कहा, "हम देखना चाहते हैं कि लैंडिंग गियर फंस गया है या नहीं ताकि हम इसे पानी से बाहर निकालने के लिए और अधिक तकनीकी सहायता मांग सकें." वहीं, तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन प्रेसिजन एयर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा, "बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और दो घंटे में और जानकारी जारी की जाएगी."


प्लेन काफी हद तक पानी में डूबा 
स्थानीय मीडिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि प्लेन काफी हद तक पानी में डूबा हुआ है. प्लेन लगभग पूरी तरह से पानी के ऊपर केवल भूरे और हरे रंग के टेल फिन के साथ डूबा हुआ है, जो बचाव कर्मियों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं से घिरा हुआ है. आपातकालीन कर्मियों ने क्रेन की सहायता से रस्सियों का इस्तेमाल करके प्लेन को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया. 


राष्ट्रपति हसन ने व्यक्त की संवेदना 
राष्ट्रपति (President) सामिया सुलुहू हसन (Samia Suluhu Hassan) ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और बचाव अभियान जारी रहने पर शांति बनाए रखने की अपील की. दरअसल, प्लेन (Plane) तंजानिया (Tanzania) के सबसे बड़े शहर दास एस सलाम से बुकोबा होते हुए म्वांजा ​​के लिए उड़ान भर रहा था. तभी उसे तूफान और भारी बारिश का सामना करना पड़ा.


बता दें कि प्रेसिजन एयर केन्या एयरवेज के स्वामित्व में है. इसको 1993 में स्थापित किया गया था और घरेलू और क्षेत्रीय उड़ानों के साथ-साथ सेरेनगेटी नेशनल पार्क और ज़ांज़ीबार द्वीपसमूह जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए प्राइवेट चार्टर संचालित करता है.


यह भी पढ़ें-


Plane Crash in Tanzania: तंजानिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिरा, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार, देखें वीडियो