(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: अमेरिका में हाईवे पर जा रही थी कार, पीछे से प्लेन ने मारी टक्कर और फिर...
Brooklyn Park Plane Crash: अमेरिका में एक प्लेन ने क्रैश लैंडिंग के दौरान हाईवे पर जा रही एक कार को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया
Watch Video: यूएसए के शहर मिनियापोलिस में मंगलवार (28 नवंबर 2023) को एक जहाज हाईवे पर क्रैश लैंड हो गया. इस दौरान उसने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर और पायलट दोनों घायल हो गये और उनको अस्पताल ले जाया गया. यह दुर्घटना मिनेसोटा के ब्रुकलिन पार्क में सुबह 10.30 बजे के करीब हुई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, 'किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. सभी को अस्पताल ले जाया गया है.' विमान हादसे के बाद पुलिस ने आगे कहा, 'यह प्लेन पास के ही एक एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था कि अचानक इसने अपनी पावर खो दी तो उसने रेडियो पर इमरजेंसी की घोषणा करते हुए एक बड़े हाईवे पर प्लेन को लैंड करने का निर्णय लिया, लेकिन लैंडिंग के वक्त एक कार आ जाने से वह उसमें क्रैश कर गया.'
Small plane crash in Brooklyn Park at W Broadway and County 81. Press conference with more info in a few minutes. @FOX9 pic.twitter.com/zdPnCI09VN
— Melissa Martz (@melissakmartz) November 28, 2023
फायर डिपार्टमेंट ने की पायलट की तारीफ
पूरे हादसे की कहानी बयां करते हुए ब्रुकलिन फायर डिपार्टमेंट ने पायलट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब आप प्लेन पर अपना पूरा नियंत्रण खो चुके हों और आप तेजी से नीचे गिर रहे हों ऐसे समय में हाईवे पर प्लेन उतारना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. लेकिन पायलट ने अपनी सूझबूझ से प्लेन को लैंड कर दिया और सिर्फ एक कार को ही प्रभावित किया.
उन्होंने कहा, जब हाईवे पर इतनी गाड़ियां जा रही हों और उस दौरान आप सब को बचाते हुए केवल एक गाड़ी को मामूली क्रैश करें तो एक पायलट के तौर पर मैं उनकी कुशलता की तारीफ करता हूं. उन्होंने कहा, मेन हाईवे से प्लेन को हटा करके किनारे लगा दिया गया है ताकि वह रास्ते के ट्रैफिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए.