Plane Missing in Nepal: नेपाल में यात्री विमान लापता, जंगल में उठता दिखा धुआं, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू में देरी
Plane Missing in Nepal: नेपाल की तारा एयर का लापता हुए विमान के क्रैश होने की आशंका जतायी जा रही है.
Plane Missing in Nepal: नेपाल (Nepal) की तारा एयर (Tara Air) का लापता हुए विमान के क्रैश होने की आशंका जतायी जा रही है. दरअसल, मुस्तांग के लार्जुंग में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त देखा गया है जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेजा गया. लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को रोका गया और सेना और पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, तारा एयर में सवार एक पैसेंजर कैप्टन वसन्त लामा जो पेशे से पायलट हैं और तारा एयर का ही विमान उड़ाते हैं. वहीं, विमान में सवार चार भारतीय यात्री मुंबई के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं. अधिकारियों ने बताया है कि पिछले करीब आधे घंटे से विमान का एटीसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. 10:35 तक एटीसी से विमान का संपर्क बना हुआ था.
धमाके की आवाज सुनाई दी
इस विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. बाद में एयर ट्रेफिक कंट्रोल (ATC) से इसका संपर्क टूट गया. अब खबर मिली है कि जोमसोम के पास एक इलाके में आग की लपटें दिखाई दी हैं. वहीं, जोमसोम एयरपोर्ट ऑथिरिटी को जोर के धमाके की आवाज भी सुनाई दी.
13 नेपाली, 4 भारतीय यात्री विमान में सवार
तारा एयर के मुताबिक विमान में चालक दल समेत कुल 22 यात्री सवार हैं. इनमें से 13 नेपाली, 4 भारतीय और दो जापानी नागरिक हैं. क्रू मेंबर्स में विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)