South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार (29 दिसंबर) को बड़ा विमान हादसा हो गया. रॉयटर्स ने योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक विमान रनवे से उतरकर दीवार से टकरा गया.


योनहाप ने फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी के हवाले से बताया कि विमान हादसे में 179 लोगों की मौत की आशंका है. सिर्फ 2 लोगों को रेस्क्यू किया जा सका है.


लैंडिंग के समय हुआ हादसा


योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था. इस हादसा लैंडिंग के समय हुआ. मुआन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, अग्निशमन अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग को बुझा दिया है. रॉयटर्स के अनुसार, मुआन हवाई अड्डे पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित मिले हैं.


योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना पक्षी के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी. यह विमान मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था.


राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने जारी किए दिशा-निर्देश


The Guardian के अनुसार, दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने कहा कि बचाव के लिए हरसंभव प्रयास के आदेश दिए गए हैं. कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.