Watch: बैडमिंटन खेलते हुए हार्ट अटैक से खिलाड़ी की मौत, कैमरे में कैद हुआ वीडियो
Viral News: व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आया था. बताया जा रहा है कि शख्स की उम्र 38 साल थी और वह केरल का मूल निवासी था. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर गया है.
Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया पर हार्ट अटैक की घटना सामने आ ही जाती है. कभी कोई कार चलाते हुए दम तोड़ रहा है तो किसी को डांस करते हुए. सिर्फ यही नहीं, जिम में ऐसा ही एक मामला ओमान के मस्कट से सामने आया है. यहां खेल के बीच में बैडमिंटन कोर्ट पर गिरकर भारतीय मूल के एक शख्स की मौत हो गई. घटना दो जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल में देखा जा सकता है कि कोर्ट में खेल रहे बैडमिंटन प्लेयर को हार्ट अटैक आता है, वो अचानक से जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद साथी खिलाड़ी बैडमिंटन प्लेयर को उठाते हैं. हालांकि शख्स की जान नहीं बचाई जा सकी. घटना का पूरा वीडियो कोर्ट पर लगे कैमरा में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैडमिंटन प्लेयर अपने अन्य दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा है. शख्स पूरी तरह ठीक दिख रहा है, शख्स कि उम्र 35 से 40 के बीच लग रही है. शख्स को शॉट्स मारने में भी कोई परेशानी या तकलीफ नहीं हो रही है. लेकिन अचानक से वो शख्स कोर्ट पर ही गिर जाता है. उसके साथ खेल रहा प्लेयर को भी समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या, शायद उन्हें ऐसा लगता है कि व्यक्ति थक गया है.
2 Jan 2023 : Indian-origin man dies of 💔 attack💉 while playing on court in Muscat#heartattack2023 #heartattack #cardiacarrest #Myocarditis #ClotShotStrikesAgain pic.twitter.com/m96z2bYcAg
— Anand Panna (@AnandPanna1) January 10, 2023
केरल का मूल निवासी था शख्स
द टाइम्स ऑफ ओमान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आया था. बताया जा रहा है कि मृतक शख्स की उम्र 38 साल थी और वह केरल का मूल निवासी था. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर गया है. बताया यह भी जा रहा है कि वह एक खेल प्रेमी थे और नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट लीग में खेलते रहते थे.
ये भी पढ़ें: Iran Protests: ताकत से आंदोलन को दबा रहा ईरान, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी को सुना दी पांच साल कैद की सजा !