इस्लामाबाद: सउदी अरब में अरब-इस्लामी-अमेरिकी शिखर बैठक से हटकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक दूसरे का अभिवादन किया. समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार छोटी सी मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह शरीफ से मिलकर बहुत खुश हैं तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बोले कि उनको भी कुछ ऐसा ही अहसास हुआ.

दोनों नेताओं ने एक दूसरे का किया अभिवादन

खबर में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शरीफ से हाथ मिलाया. शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया. ट्रंप ने कल रियाद में 55 देशों के नेताओं की बैठक को संबोधित किया जिनमें शरीफ भी शामिल थे. सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निमंत्रण पर शरीफ शिखर बैठक में शामिल होने के लिए कल रियाद पहुंचे.

यह भी पढ़ें: इराक में आत्मघाती हमलों में 35 लोगों की मौतः IS ने ली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: असांज ने ट्वीट कर कहा, बदनाम करने वालों को माफ नहीं करूंगा