G7 Summit in Italy : इटली में हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आमने-सामने होंगे. खबर है कि शुक्रवार को दोनों नेता मुलाकात कर सकते हैं. भारत सरकार ने कहा, कनाडा के साथ मुख्य चिंता भारत के खिलाफ हिंसा और उग्रवाद का समर्थन करने वाले व्यक्तियों को मंच देना है. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार यानी आज इटली पहुंचेंगे.


यहां वह आर्थिक रूप से उन्नत देशों के शिखर सम्मेलन में लगातार 5वीं बार भाग लेंगे.विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत ने कनाडा के सामने कई बार गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं, भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया है, लेकिन कनाडा ने कुछ नहीं किया. क्वात्रा ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बारे में पूछे जाने पर यह प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा वह राजनीतिक स्थान है, जो कनाडा भारत विरोधी तत्वों को प्रदान करता है, जो उग्रवाद और हिंसा की वकालत करते हैं. हमने बार-बार अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया है और हम उनसे सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं.


शुक्रवार को होगी दोनों नेताओं की मुलाकात
शुक्रवार को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता आमने-सामने होंगे. मोदी सरकार ने कहा है कि कनाडा के साथ भारत का मुख्य मुद्दा हिंसा और उग्रवाद होगा. पीएम मोदी के इटली दौरे से पहले भारत ने बुधवार को कहा कि कनाडा के साथ उसका मुख्य मुद्दा कट्टरपंथ और हिंसा की वकालत करने वाले भारत-विरोधी तत्वों को राजनीतिक जगह देने को लेकर होगा.


इसलिए बढ़ रहा तनाव
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद लगातार कनाडा भारत पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाता आ रहा है, जबकि कई बार भारत इसका खंडन कर चुका है. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया. अभी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुतले के साथ भी कनाडा में रोड शो निकाला गया था, इसका भी भारत ने विरोध किया था. 


ये भी पढ़ें : PM Modi attend G7 summit : दो दिन के इटली दौरे पर आज रवाना होंगे PM मोदी, किन मुद्दों पर होगी चर्चा, क्या है महत्वपूर्ण जानिए