नई दिल्ली: सफर कोई भी हो थकान तो हो ही जाती है. वहीं अगर यात्रा दुनिया के सबसे लंबे रेल मार्ग की हो तो होने वाली थकावट की चिंता भी लाजिमी है. मगर अब मास्को से व्लादिवोस्तक, यानी 7 दिनों का रेल सफर करने वाले यात्रियों को इस सफर की थकान से सुकून देने में काम आएगा खास भारतीय नुस्खा और वो है योगासन. रूस के दो दिनी दौरे पर रवाना हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्लादिवोस्तक में बुधवार को एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे जो इस लंबी रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को थकान मिटाने के आसान नुस्खे बताएगा.


विदेश मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पीएम मोदी अपने मेजबान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मिलकर यह खास मोबाइल ऐप को लॉन्च करेंगे. योगा फॉर हेल्दी बॉडी एंड माइंड नामक इस एप्लीकेशन को विशेष रूस से ट्रांस साइबेरियन रेल गाड़ी से सफर करने वाले यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस एप्लीकेशन में ऐसे योगासन बताए गए हैं जिन्हें रेलगाड़ी में किया जा सकता है. यह रेल लाइन 1916 से सक्रिय है और सुदूर पूर्व में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के कारण अब इसका दायरा भी बढ़ाया जा रहा है. ट्रांस साइबेरियन रेल नेटवर्क बीजिंग और मॉस्को को भी रेल मार्ग से जोड़ता है.


9289 किमी लंबी है रेल लाइन


महत्वपूर्ण है कि रूस की राजधानी मॉस्को को सुदूर पूर्व के बड़े केंद्र व्लादिवोस्तक से जोड़ने वाली 9289 किमी लंबी रेल लाइन दुनिया में सबसे लंबी है. ट्रांस साइबेरियन रेल नेटवर्क का हिस्सा इस रेल लाइन से उत्तर कोरिया, और मंगोलिया की रेल लाइनें भी जुड़ती हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस मोबाइल एप को इस तरह बनाया गया है जिसमें आसान तरीके से जरूरी योगासन समझाए जा सकें. इसमें श्वसन, शरीर के जोड़, स्ट्रेचिंग और ध्यान व विश्राम से जुड़े करीब 20 योगासन बताए गए हैं.


रूसी और अंग्रेजी भाषा में होगा एप


इस कार्यक्रमन की तैयारियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रूसी और अंग्रेजी भाषा में यह एप्लीकेशन एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल प्लैटफॉर्म पर इस्तेमाल उपलब्ध होगा. इस एप्लीकेशन में कपालभाती,अनुलोम-विलोम प्राणायाम के अलावा हाथ-पैर व गर्दन के जोड़ को राहत देने वाले कई योगासन प्रयोग के तरीके आसान तरीके से बताए गए हैं. साथ ही रेल सफर के दौरान ताड़ासन, अर्ध कटिचक्रासन, अर्ध चक्रासन व त्रिकोणासन के तरीके भी एप्लीकेशन में मौजूद होंगे. ट्रांस साइबेरियन रेल लाइन के यात्री नए मोबाइल एप्लीकेशन के सहारे वज्रासन, पवनमुक्तासन और शशांकासन कर लंबे सफर की थकान को भी मिटा सकेंगे.


मोदी को जूडो चैंपियनशिप का मैच दिखाएंगे पुतिन


यह कूटनीतिक संयोग है पीएम मोदी जहां रूसी राष्ट्रपति के साथ मिलकर योगा एप्लीकेशन लॉंच करेंगे. वहीं पुतिन अपने खास मेहमान मोदी को जूडो चैंपियनशिप का मैच दिखाने ले जाएंगे. गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन जहां खुद एक मार्शल आर्ट माहिर और फिटनेस पसंद नेता हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी योगासनों के स्व-प्रयोग से लेकर प्रचार तक काफी सक्रिय हैं. पीएम मोदी 4-5 सितंबर को ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शरीक होने के लिए व्लादिवोस्तक पहुंच रहे हैं. पुतिन ने मोदी को खास मेहमान के तौर पर शरीक होने का निमंत्रण बीते साल ही दे दिया था.


ICJ में पाकिस्तान के वकील ने टेके घुटने, कहा- कश्मीर पर कमजोर है केस, सबूत इकट्ठा करना मुश्किल


शेयर बाजारः सेंसेक्स 770 अंक फिसला, 36,562 पर बंद, निफ्टी 225 अंक टूटकर 11 हजार के नीचे पहुंचा


पाकिस्तानी नंबर से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को आया मैसेज, पीएम मोदी और आर्मी चीफ को मारने की धमकी दी