नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टॉकहोम में हुए हमले की निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत दुख की इस घड़ी में स्वीडन के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम स्टॉकहोम में हुए हमले की निंदा करते हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत दुख की इस घड़ी में स्वीडन के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है.’’
आपको बता दें कि स्टॉकहोम के मध्य इलाके में स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आज एक ट्रक घुस गया जिससे कम से कम दो लोग मारे गए.
स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने कहा, ‘‘स्वीडन पर हमला किया गया है. इससे संकेत मिलता हैं कि यह एक आतंकी घटना है.’’ हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
स्वीडिश प्रसारक एसवीटी ने कहा कि घटनास्थल पर गोलीबारी हुई, हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि गोलीबारी किसने की और पुलिस ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकती. लाइव टीवी फुटेज में ड्रोटनिंगटन स्ट्रीट पर स्थित एहलेंस डिपार्टमेंट स्टोर से धुआं निकलते दिखा जहां ट्रक घुस आया था.