PM Modi On Nikos Christodoulides: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 फरवरी) को निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स को साइप्रस का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वो साइप्रस के साथ भारत के संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं. रविवार को हुए चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री क्रिस्टोडुलाइड्स को साइप्रस का नया राष्ट्रपति चुना गया. उनके प्रतिद्वंद्वी अनुभवी राजनयिक आंड्रेस मावरोयियानिस ने अपनी हार स्वीकार ली.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "साइप्रस के राष्ट्रपति चुने जाने पर महामहिम निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स को बधाई. मैं भारत-साइप्रस संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं." अल अजीरा ने बताया कि 49 वर्षीय निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने विभाजित भूमध्यसागरीय द्वीप पर 48.1 प्रतिशत की तुलना में 51.9 प्रतिशत वोट के साथ साथी राजनयिक आंड्रेस मावरोयियानिस को हराया है.






'हम उस बदलाव को हासिल नहीं कर सके...'


66 वर्षीय मावरोयियानिस ने संवाददाताओं से कहा, "आज रात एक यात्रा समाप्त हो गई है, एक महान यात्रा जिसे मैंने हजारों लोगों के साथ साझा किया. मुझे खेद है कि हम उस बदलाव को हासिल नहीं कर सके जिसकी साइप्रस को जरूरत थी." चुनाव के नतीजों से पहले क्रिस्टोडुलाइड्स ने कहा था कि "साइप्रस के लोग जानते हैं और समझते हैं कि क्या दांव पर लगा है. मुझे उनके फैसले पर पूरा भरोसा है."


ब्रिटिश उच्चायुक्त ने दी बधाई


साइप्रस में ब्रिटिश उच्चायुक्त इरफान सिद्दीक ने ट्वीट कर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति क्रिस्टोडुलाइड्स को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "निर्वाचित-राष्ट्रपति @Christodulides को बधाई और शुभकामनाएं! #UKCYties यूके और उसके लोगों के लिए लंबी, मजबूत और महत्वपूर्ण हैं. मैं आपके और आपकी टीम के साथ हमारी द्विपक्षीय और कॉमनवेल्थ साझेदारी में और साइप्रस सेटलमेंट पर आपके प्रयासों के समर्थन में काम करने के लिए उत्सुक हूं."


ये भी पढ़ें- Marburg Virus: अफ्रीकी देशों में फैल रहा 'मारबर्ग वायरस', विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुलाई मीटिंग, जानिए कितना घातक है ये