PM Modi Congratulates Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापसी के लिए बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उनका उत्साह है. दोनों नेताओं के बीच बुधवार (6 नवंबर) को फोन पर बातचीत हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने साझा रणनीतिक लक्ष्यों पर सहयोग की अपनी इच्छा जाहिर की.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड से शानदार बातचीत हुई. उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. भारत-अमेरिका संबंधों को प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं."
ट्रंप ने की भारत और मोदी के पढ़े कसीदे
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ट्रंप ने पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत करते हुए भारत को "विलक्षण देश" और प्रधानमंत्री मोदी को "विलक्षण नेता" कहा. इसके साथ ही ट्रंप ने भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया. ट्रंप ने यह भी बताया कि चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी उन पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे, जिनसे उन्होंने बातचीत की. उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को चाहती है."
"दोस्ती और साझेदारी के लिए तैयार" - पीएम मोदी का पैगाम
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को "दोस्त" कहकर संबोधित करते हुए एक अलग पोस्ट में भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप मेरे दोस्त को उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई. पिछले कार्यकाल की सफलताओं पर आगे बढ़ते हुए हम भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं."
उन्होंने यह भी जोड़ा, "हम मिलकर अपने लोगों की भलाई और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे."
ट्रंप ने अमेरिकी जनता का आभार व्यक्त किया
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों को पार कर दूसरी बार राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इसे "असाधारण सम्मान" बताया. 78 वर्षीय ट्रंप ने इस मौके पर राष्ट्रीय एकता की संभावनाओं को लेकर भी उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "मुझे आपके 47वें और 45वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने का असाधारण सम्मान मिला है," और इसे देश में मेल-मिलाप के नए दौर की शुरुआत बताया.
ये भी पढ़ें: