प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और दोनों नेताओं ने जल, कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की. साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की.’’


प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति, विशेष रूप से अनुसंधान, बीमारी की पहचान करने के लिए जांच उपकरणों और टीका विकसित करने आदि की समीक्षा की. बयान के अनुसार, ना सिर्फ दोनों देशों की जनता बल्कि मानवता की भलाई के लिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को लेकर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी.



 नेतन्याहू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और उसे जारी रखने तथा इस संबंध में तकनीकी सहयोग और जांच पर जोर देने को लेकर सहमति बनी है.’’ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत और इज़राइल एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं और इज़राइल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत में त्वरित जांच किट पर परीक्षण कर रहा है.


सूत्रों का कहना है कि समय आने पर दोनों देशों के बीच टीके के उत्पादन को लेकर भी सहमति बनी है. इससे जुड़े सूत्रों ने बताया कि इज़राइल संभवत: जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो सकता है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए वैश्विक पहल की थी.


अमेरिका-ब्राजील में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 66 हजार से ज्यादा मामले


कोरोना के इलाज के बाद व्हाइट हाउस लौटे ट्रंप, वीडियो जारी कर कहा- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं