आतंकवाद पर PM मोदी और ट्रंप ने लगाई फटकार तो फड़फड़ाने लगा पाकिस्तान, बोला- सब भूल गए अमेरिका के साथ हमने...
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान के बलिदानों और प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया गया.

आतंकवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार के बाद पाकिस्तान फड़फड़ाने लगा है. पाक विदेश मंत्रालय ने भारत और अमेरिका के ज्वॉइंट स्टेटमेंट को एक तरफा, भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के विपरीत बताया है. पाक ने हैरानी जताते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ उसके प्रयासों और बलिदानों को नजरअंदाज किया गया है. आंतकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ मिलकर किए गए पाकिस्तान के प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया.
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को प्रेस ब्रीफिंग में भारत और अमेरिका के ज्वॉइंट स्टेटमेंट पर बयान जारी किया है. उन्होंने उलटा भारत पर आंतकवाद को स्पोंसर करने के आरोप लगाए और कहा कि इस तरह के बयानों से कुछ होने वाला नहीं है, भारत के आतंकवाद को समर्थन को छिपाया नहीं जा सकता है.
आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों को अनदेखा किया गया, बोला पाक
शफाकत अली खान ने आरोप लगाया कि कश्मीर में तनाव और अस्थरिता को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का भारत की ओर से अनुपालन नहीं किए जाने की समस्या को बयान में संबोधित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई और प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है.
आंतकवाद पर क्या बोले भारत और अमेरिका
14 फरवरी (भारतीय समय के अनुसार) को तड़के सुबह पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई, जिसमें आतंकवाद पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान में पाकिस्तान का नाम लेकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने को कहा. यह भी कहा कि पाकिस्तान को 26/11 मुंबई हमले और पठानकोट अटैक के गुनहगारों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए.
कट्टरपंथ इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ करते रहेंगे, बोले ट्रंप
बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस साल की शुरुआत से ही अमेरिका ने भारत के साथ अरबों डॉलर की सैन्य खरीद बढ़ा दी है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत विश्व के लिए खतरा बन रहे कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का सामने करने के लिए पहले की तरह मिलकर काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें:-
US Deportation: फिर भारतीयों को लेकर अमेरिका से आ रहा है ट्रंप का एयरक्राफ्ट, जानें कितनों की लिस्ट इस बार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
