नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इज़राइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी जिनकी पार्टी और उनका गठबंधन उनके देश में हुए संसदीय चुनाव में जीत गया है. अब वह फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वह पांचवीं बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. नेहन्याहू को 'भारत का बड़ा मित्र' करार देते हुए मोदी ने कहा कि वह अपने इजराइली मित्र के साथ दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे.


मोदी ने नेतन्याहू को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''मेरे प्रिय मित्र 'बीबी', बधाई. आप भारत के बड़े मित्र हैं और मैं आपके साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय गठजोड़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने को उत्सुक हूं.''





गौरतलब है कि इज़राइल में हुये आम चुनाव में जीत के बाद बेंजामिन नेतन्याहू पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. चुनाव परिणाम में उनकी दक्षिणपंथी पार्टी लिकुड और अन्य राष्ट्रवादी और धार्मिक पार्टियों को संसद में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.


दिल्ली: कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन पर फिर गहराया संशय


यह भी देखें