पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से बर्लिन में भारत-जर्मनी इंटरगवर्नमेंटल कंसलटेशन्स (IGC) से पहले द्विपक्षीय बैठक की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के बीच द्विपक्षीय बातचीत उनकी वन टू वन मीटिंग के बाद हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों के साथ-साथ सहयोग और सामरिक साझेदारी बढ़ाने पर जोर रहा. 


विदेश मंत्रालय ने ट्वीट में कहा 'दिसंबर 2021 में ओलाफ़ स्कोल्ज़  के पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. सामरिक साझेदारों के साथ हमारी उच्च स्तरीय वार्ता जारी है.' 


ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ मुलाकात से पहले पीएम नरेंद्र को फेडरल चांसलेरी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर आमने-सामने वार्ता के लिए बैठे. पीएम मोदी अपने तीन दिन के यूरोप दौरे के मद्देनजर सोमवार को बर्लिन पहुंचे. यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान वह बच्चों से भी मिले. 






छठे IGC की सह-अध्यक्षता करेंगे दोनों देश 


इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और ओलाफ़ स्कोल्ज़ छठे दौर की भारत-जर्मनी इंटरगवर्नमेंटल कंसलटेशन्स (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे. यह एक विशिष्ट कार्यक्रम है जिसे भारत केवल जर्मनी के साथ करता है. आईजीसी की शुरुआत 2011 में हुई थी. यह एक विशिष्ट द्विवार्षिक तंत्र है जो दोनों देशों की सरकारों को व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर समन्वय की मंजूरी देता है.


इस राउंडटेबल मीटिंग में पीएम मोदी और जर्मनी के चांसलर दोनों देशों की शीर्ष कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार को डेनमार्क जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बुधवार को पेरिस जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मिलेंगे.  


ये भी पढ़ें



West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा के एक साल पूरे, मामले में अब तक क्या कुछ हुआ? CBI ने बताया