PM Modi In Glasgow: पांच दिवसीय दौरे पर इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम स्थित रोमा कन्वेंशन सेंटर में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. रविवार को जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को सार्थक बताया और कहा कि विश्व भर के नेताओं ने महामारी से मुकाबला करने, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहन देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.
रविवार को जी-20 की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ, जिसमें रोम घोषणापत्र स्वीकार किया गया. इस घोषणापत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया है और कहा गया है कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण वैश्विक स्तर पर जनता के हित में है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "रोम में सार्थक जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद ग्लास्गो रवाना हो रहा हूं. इस सम्मेलन के दौरान हमने महामारी से मुकाबला करने, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहन देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की."
बता दें कि स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में रविवार से शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के सर्वोत्तम उपायों पर चर्चा होगी, जिसमें लगभग 200 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस सम्मलेन को सीओपी26 भी कहा जा रहा है. यह सम्मेलन 13 नवंबर तक चलेगा. दुनिया भर के 100 से अधिक नेता सोमवार और मंगलवार को शिखर सम्मेलन की शुरुआत में भाग लेंगे, जिसे हाई लेवल सेगमेंट के रूप में जाना जाता है.
इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल हैं. इसके अलावा इसमें जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी शामिल होंगी, जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्लासगो पहुंच चुके हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और पोप फ्रांसिस ने ग्लासगो की अपनी यात्रा रद्द कर दी है, जबकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो कार्यक्रम में व्यक्तिग रूप से शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे वीडियो लिंक के जरिये भाषण दे सकते हैं.
UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव