PM Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में शहीद बच्चों की याद में श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने शहीद बच्चों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.


शहीद बच्चों को श्रद्धांजलि देने का एक वीडियो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. जेलेंस्की ने लिखा, 'कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने उन बच्चों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी जान रूसी आक्रमण में गई. हर देश में बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का हक है और हमें इसे संभव बनाना चाहिए.'


बीजेपी ने शेयर किया वीडियो


भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के वीडियो को X पर शेयर करते हए लिखा, 'उनकी विरासत जीवित है. कीव में बच्चों की स्मृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सम्मानित किया.'


संघर्ष के परिणामों पर की चर्चा


शहीद बच्चों को श्रद्धांजलि देने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और उसके परिणामों पर चर्चा की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी. बता दें कि शुक्रवार (23 अगस्त) सुबह प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.


हुआ गर्मजोशी से स्वागत


पोलैंड से रेल फोर्स वन पर 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद वह हयात होटल गए. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी


यूक्रेन पहुंचे पर वहां मौजूद भारतीयों ने पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारे लगाए. गौरतलब है कि 1992 में द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मुख्य फोकस चल रहे रूस-यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा करना है.


भारत को दोनों देशों के बीच मध्यस्थता में संभावित रूप से रचनात्मक भूमिका निभाने के रूप में देखा जा रहा है. दिल्ली से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, मैं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहले की गई बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं.


ये भी पढ़ें: Kolkata Rape: 'पीड़िता की मां को खरीद रहीं...', ममता की पीएम मोदी को चिट्ठी पर सियासी संग्राम, BJP ने लगाया ये आरोप