'PM Modi भारत में मुसलमानों को हिंदू नहीं बना रहे...,' Tibet के 'राष्ट्रपति' ने कैसे की विदेशियों की बोलती बंद, देखिए VIDEO
Tibet Penpa Tsering: तिब्बत की निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ने ऑस्ट्रेलिया के नेशनल प्रेस क्लब में विदेशियों के सामने भारत की जमकर सराहना की. पीएम मोदी का नाम लेकर बताया- भारत कैसा है.
!['PM Modi भारत में मुसलमानों को हिंदू नहीं बना रहे...,' Tibet के 'राष्ट्रपति' ने कैसे की विदेशियों की बोलती बंद, देखिए VIDEO PM Modi is not trying to change Muslims into Hindus says Tibet President Penpa Tsering Watch Video 'PM Modi भारत में मुसलमानों को हिंदू नहीं बना रहे...,' Tibet के 'राष्ट्रपति' ने कैसे की विदेशियों की बोलती बंद, देखिए VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/ddb242d7b3603e46d8c99ca817e304211687414360627636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tibet President On India: भारत और चीन के बीच सदियों तक एक स्वतंत्र देश के रूप में जाने जाते रहे तिब्बत (Tibet) पर अब चीन (China) का कब्जा है. हालांकि, आज भी वहां से तिब्बतियों की निर्वासित सरकार चलती है; और निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग (Penpa Tsering) ने अभी जो भारत के बारे में कहा है, उसे सुनकर भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाएगा. राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि भारत दुनिया के सबसे सहिष्णु देशों (Most tolerant country) में से एक है. वहां इतनी विविध संस्कृति, इतने सारे धर्म और अलग-अलग तरह के लोग हैं, कि उस पर गर्व होता है.'
निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ऑस्ट्रेलिया के नेशनल प्रेस क्लब को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनसे चीन और भारत के बारे में सवाल किए गए थे, तो पेंपा त्सेरिंग ने प्रेस क्लब ऑफ ऑस्ट्रेलिया को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ घटनाओं के कारण, भारत पर उंगली नहीं उठाई जा सकतीं. भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार के सवाल पर तिब्बती राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत के बाहर के लोगों में भारत की स्थिति के बारे में ढंग से समझ नहीं है. मेरा जन्म भारत में हुआ है, तो मुझे वहां का हाल पता है. आप जो कह रहे कि भारत में मुसलमानों पर हमले हुए हैं, तो बता दूं ऐसा नहीं है जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिखाया जा रहा है.'
'भारत में हर नागरिक को समान अधिकार हैं'
राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत के प्रधानमंत्री मोदी की दमनकारी नीतियों के बारे में काफी कुछ दिखाया जा रहा है. किसी भी घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराया जाता है. तो मैं बताता हूं, कि मोदी मुसलमानों को हिंदू बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वहां मुस्लिम ही नहीं, अपितु विविध संस्कृति, मजहबों के लोग रहते हैं और सबको समान अधिकार हैं. मुझे लगता है कि भारत दुनिया के सबसे सहिष्णु देशों में से एक है. हां, कुछ गौरक्षक जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन 'हिंदुत्व' का शोर उतना नहीं है, जितना अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बताया जा रहा है. मुस्लिमों को टारगेट करना, वास्तविकता नहीं है.''
'यह दुनिया के सबसे सहिष्णु देशों में से एक है'
पेंपा त्सेरिंग के संबोधन की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शेयर की. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारत के बारे में सवाल पूछे जाने पर पेन्पा त्सेरिंग ने क्या कहा.
India is the most tolerant country n most diverse country in the world - where every citizen has equal rights #NewIndia https://t.co/vlIZOFfyG6
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) June 22, 2023
पेन्पा त्सेरिंग ने कहा, "समस्याएं हर जगह हैं. केवल कुछ उपद्रवियों के कारण आप पूरे समुदाय को दोषी नहीं ठहरा सकते. मुझे लगता है कि भारत एक बहुत ही सहिष्णु देश है और अपनी विविधता पर गर्व करता है." पेंपा त्सेरिंग से पूछा गया, "आप उपद्रवियों को हिंदू पक्ष से देखते हैं या मुस्लिम पक्ष से?" उन्होंने जवाब दिया- "दोनों."
'कुछ घटनाएं किसी राष्ट्र को परिभाषित नहीं करतीं'
पेन्पा त्सेरिंग के इस बयान का वीडियो साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, "भारत दुनिया का सबसे सहिष्णु और सबसे विविधता वाला देश है- जहां हर नागरिक को समान अधिकार हैं."
वहीं, टि्टर यूजर @JAYANTH_66 ने रिप्लाई में लिखा- "भारत की आबादी 1.4 अरब है. तर्कहीन कट्टरपंथियों द्वारा की गई कुछ आपराधिक घटनाएं किसी राष्ट्र को परिभाषित नहीं करतीं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)