Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की, रामायण और महाभारत की अनुवादित किताबों पर साइन किए और हाला मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. इन सब चीजों को लेकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पीएम मोदी के इस दौरे पर को लेकर पाकिस्तानी राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने कहा कि भारत अपनी सभ्यता दुनिया को बता रहा है.


अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कमर चीमा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत दौरा इसलिए खास है क्योंकि इस दौरान उन्होंने रामायण और महाराभारत की ट्रांस्लेशन कराकर कुवैत के लोगों को दे रहे हैं. ये सबसे महत्वपूर्ण है कि इन किताबों का अरबी में ट्रांस्लेशन हुआ है. अब भारत दुनिया को हिंदू वे ऑफ लाइफ और सिस्टम दुनिया को बता रहा है. भारत बता रहा है कि वो किस लाइन पर काम कर रहा है.”


‘दुनिया में मंदिर बना रहा भारत’


पाकिस्तान के राजनीतिक एक्सपर्ट कहते हैं, “अब भारत दुनिया में जगह-जगह मंदिर बनवा रहा है. भारत ने अपनी वैल्यूज और कल्चर को दुनिया में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि भारत को दुनिया में बड़ी सावधानीपूर्वक सुना जा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक और काम अलग किया है और वो ये है कि वहां पर उन्होंने मजदूरों से मुलाकात की है.”


क्या समझाना चाहते हैं पीएम मोदी, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया


उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने जो वर्कर्स से मुलाकात की है, उसके जरिए वो एक संदेश देना चाहते हैं कि वो कोई बड़े समुदाय से नहीं बल्कि आम समदाय से ही आते हैं. वो बताना चाहते हैं कि वो मिडिल क्लास की कितनी फिक्र करते हैं. उनकी एक बात तो माननी पड़ेगी कि वो आम आदमी से कनेक्ट करते हैं. वो दुनिया को बताना चाहते हैं कि वो एलीट क्लास से नहीं हैं जो प्लेन से पैलेस पहुंच जाएं. वो बताते हैं कि दुनिया के लिए भारत कितना महत्वपूर्ण है.”  


ये भी पढ़ें: '4 घंटे की दूरी, लेकिन किसी PM को यहां आने में लग गए चार दशक', Hala Modi इवेंट में बोले पीएम मोदी