बर्लिन: पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर मर्केल से मुलाकात की
अपनी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे हैं. ब्रिटेन में उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया था.
बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दोस्ती को और मजबूत करते हुए. जर्मन चांसलर मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले चांसलरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.’’
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की. रवीश ने आगे लिखा कि यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत-जर्मनी की पारस्परिक इच्छा को दिखाती है.
PM @narendramodi and Chancellor Merkel meet in Berlin. The two leaders are discussing ways to further strengthen India-Germany cooperation. pic.twitter.com/fJNbdWy9fu
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2018
अपनी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे हैं. ब्रिटेन में उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया था.
पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को 'आधारहीन' बताया
यह मोदी के तीन देशों के दौरे का तीसरा और अंतिम चरण है. जर्मनी से पहले वो ब्रिटेन और स्वीडन गए थे. आपको बता दें कि पिछले महीने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भारत गए थे.
सुषमा स्वराज के चीन पहुंचने से पहले 'ड्रैगन' ने आतंकवाद पर किया पाकिस्तान का बचाव