पीएम मोदी 11 मई से दो दिन के नेपाल दौरे पर जाएंगे, कई मुद्दों पर होगी बातचीत
साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है. ओली ने सोमवार को कहा कि मोदी का दौरा 11 मई से शुरू होगा. मोदी के दौरे का कार्यक्रम ओली के भारत दौरे के दौरान ही बन गया था.
![पीएम मोदी 11 मई से दो दिन के नेपाल दौरे पर जाएंगे, कई मुद्दों पर होगी बातचीत PM Modi on Nepal visit from 11 May पीएम मोदी 11 मई से दो दिन के नेपाल दौरे पर जाएंगे, कई मुद्दों पर होगी बातचीत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/24073210/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काठमांडू: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय नेपाल दौरे पर यहां पहुंचेंगे. मोदी की यह यात्रा 2015-16 में भारत-नेपाल सीमा पर आर्थिक नाकेबंदी के बाद दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों में गर्मजोशी लाने के प्रयास के तहत हो रही है. नेपाली पीएम के.पी. शर्मा ओली के भारत दौरे के एक महीने बाद ही मोदी की ये नेपाल यात्रा हो रही है.
साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है. ओली ने सोमवार को कहा कि मोदी का दौरा 11 मई से शुरू होगा. मोदी के दौरे का कार्यक्रम ओली के भारत दौरे के दौरान ही बन गया था.
सुषमा स्वराज का चीन दौरा: भारत-चीन ने द्विपक्षीय संबंध सुधारने का संकल्प लिया
मोदी इस दौरान जनकपुर जाएंगे. 2014 में नेपाल दौरे के दौरान भी उन्होंने जनकपुर जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन तब वो वहां नहीं जा सके थे. इस दौरान वो हिंदू तीर्थस्थल मुक्तिनाथ भी जा सकते हैं.
रिश्ते सुधारने के लिए मिलेंगे मोदी-शी जिनपिंग, इसी महीने चीन जाएंगे पीएम
नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने रविवार को जनकपुर में प्रांत संख्या दो के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत से मुलाकात की और मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों पर चर्चा की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)