Peacekeepers in Congo: अफ्रीकी देश कांगो (Congo) में यूएन (UN) की शांति सेना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को दो भारतीय जवानों (Indian soldier) की मौत हो गई थी. इसे लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने एंटोनियो गुटेरेस से कांगो में शांति सैनिकों पर हालिया हमले की शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा जनरल से इस हमले के अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने और शहीद सैनिकों को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया. पीएम ने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के लिए भारत की स्थायी प्रतिबद्धता भी दिखाई.


शहीद के परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना


बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कांगो में हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए दोनों भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों के परिवारों के साथ-साथ सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मोनुस्को के खिलाफ हमले की अपनी स्पष्ट निंदा दोहराई और त्वरित जांच करने में हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया.


संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर 177 भारतीय सैनिक हुए शहीद


बता दें कि अब तक 2,50,000 से अधिक भारतीय शांति सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत काम किया है. संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा रहते हुए  177 भारतीय शांति सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है. जो किसी भी सैन्य योगदान देने वाले देश द्वारा सबसे बड़ा है.


बताया जा रहा है कि कांगो (Congo) में उग्र प्रदर्शन के दौरान विद्रोही सैनिकों ने यूएन की शांति सेना के कैंप में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान हुई गोलीबारी में भारत के दो और मोरक्को का एक जवान शहीद हो गया था. 


इसे भी पढ़ेंः
Rashtrapatni Remark: अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मांगी माफी, कहा- 'फिसल गई थी जुबान'


Afghanistan Bomb Blast: अफगानिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आत्मघाती हमला, सुरक्षित जगहों पर ले जाए गए सभी खिलाड़ी