PM Modi UAE Visit Highlights: 'मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई हैं कुरान की कहानियां, पीएम मोदी बोले ये वैश्विक एकता का प्रतीक

PM Modi In UAE: पीएम मोदी ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन नमस्कार’ कहकर किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 Feb 2024 10:34 PM
भारत और यूएई ने 10 समझौतों पर किए साइन

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निवेश तथा अभिलेखागार के प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. 

PM Modi Speech: 'हमें विविधता में बैर नहीं दिखता', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें विविधता में बैर नहीं दिखता, हमे विविधता ही विशेषता लगती है.

PM Modi Inaugurates Temple: 'मां भारती का पुजारी हूं', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं मंदिर का पुजारी बनने लायक हूं या नहीं, लेकिन मैं मां भारती का पुजारी हूं. 

PM Modi Speech: 'मंदिर साझी विरासत का प्रतीक है', बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी का ये विशाल मंदिर सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं, ये मानवता की साझी विरासत का प्रतीक है. 

PM Modi Speech: 'कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है', पीएम मोदी बोले

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है,  उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. 140 करोड़ देश के लोग मेरे आराध्य देव हैं. 

PM Modi Speech: 'मंदिर में कुरान की कहानियां भी उकेरी गई', पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी में बने मंदिर की दीवारों पर कुरान की कहानियां भी उकेरी गई है.  

PM Modi Speech: 'अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना सपना हुआ. पूरा भारत और हर भारतीय इसमें अभी तक डूबा हुआ है. 

PM Modi Speech: 'मंदिर शेयर्ड हेरिटेज का प्रतीक', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी में बना पहला हिंदू मंदिर शेयर्ड हेरिटेज का प्रतीक है. 

PM Modi Speech: 'भारत औऱ यूएई की दोस्ती को पूरी दुनिया विश्वास के रूप में देखती है', पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भारत औऱ यूएई की दोस्ती को पूरी दुनिया में विश्वास के रूप में देखा जाता है. भारत अपने रिश्तों को वर्तमान संदर्भ में ही नहीं देखता. इसकी जड सैकड़ों साल पुरानी है.

PM Modi Speech: 'यूएई के राष्ट्रपति ने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीता', पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारतीयों का दिल जीता. 

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति की तारीफ

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि मंदिर का सपना साकार करने में सबसे बड़ी भूमिका मेरे ब्रदर और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की है. 

PM Modi Speech: 'मंदिर वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा', पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती का पर्व है. मुझे आशा है कि मंदिर बेहतर भविष्य के लिए बसंत का स्वागत करेगा. मंदिर वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा. 

PM Modi Speech: 'यूएई की धरती ने मानवीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखा', पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यूएई की धरती ने मानवीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखा है. 

PM Modi Inaugurates Temple: हथौड़े से नक्काशी करते हुए पत्थर पर पीएम मोदी ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ उकेरा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में छैनी और हथौड़े से नक्काशी करते हुए पत्थर पर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ उकेरा. 

PM Modi Inaugurates Temple: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ

PM Modi Inaugurates Temple: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है. इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है.

PM Modi Inaugurates Temple: 'गणपति महोत्सव जल्दी आयोजित होने की तरह है', UAE में रह रही भारतीय बोलीं

यूएई में 32 वर्ष से रह रहीं मोक्षा रांगणेकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘यह हमारे लिए इस साल गणपति महोत्सव जल्दी आयोजित होने की तरह है.''

PM Modi Inaugurates Temple: पीएम मोदी ने बीएपीएस आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज के पैर छुए

पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में बीएपीएस आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज के पैर छुए. 

PM Modi Inaugurates Temple: मंदिर के लिए राजस्थान से लाया गया था गुलाबी बलुआ पत्थर

PM Modi Inaugurates Temple: बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के हिंदू मंदिर के लिए राजस्थान से गुलाबी बलुआ पत्थर अबू धाबी लाया गया था. 

PM Modi Inaugurate Temple: 1500 से अधिक मंदिरों में एकसाथ शुरू हुई आरती

विश्व में बने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के 1500 से अधिक मंदिरों में एकसाथ आरती हुई.

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी ने BAPS मंदिर का किया उद्घाटन

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी ने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन किया. ये अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर है. 

PM Modi Inaugurate Temple: मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल, पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन

PM Modi Inaugurate Temple: मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है. . 

PM Modi Inaugurate Temple: BAPS मंदिर 700 करोड़ रुपये की लागत से बना

PM Modi Inaugurate Temple: बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. 

PM Modi Inaugurate Temple: 27 एकड़ जमीन पर बना मंदिर, पीएम मोदी थोड़़ी देर में करेंगे उद्घाटन

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) का निर्मित यह मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. थोड़ी देर में पीएम मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 

PM Modi Inaugurate Temple: संतों ने पीएम मोदी को बताई BAPS मंदिर की विशेषता

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी को संत बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर की विशेषता बता रहे हैं. मंदिर में सात शिखर बनाए गए हैं जो संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं.

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी का BAPS मंदिर के बाहर हुआ जोरदार स्वागत

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी का बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर के बाहर जोरदार स्वागत किया गया. 

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी मंदिर पहुंचे, थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर पहुंच चुके हैं. 

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी कुछ देर में करेंगे BAPS मंदिर का उद्घाटन

PM Modi Inaugurate Temple: पीएम मोदी कुछ देर में BAPS मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 

PM Modi UAE Visit: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा अबू धाबी, थोड़ी देर में पीएम मोदी मंदिर का करेंगे उद्घाटन

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में बने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवरा (14 फरवरी, 2024) को उद्घाटन करेंगे. अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा. इसको लेकर लोग इतने उत्साहित है कि मंदिर के बाहर मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं.

PM Modi UAE Visit: बीएपीएस मंदिर का वीडियो आया सामने, पीेएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन

बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का थोड़ी देर में पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. इस बीच मंदिर का वीडियो सामने आया है. 





PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी कुछ देर में करेंगे मंदिर का उद्घाटन

बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि मंदिर हर किसी के लिए है. पीएम मोदी मंदिर का बुधवार को उद्घाटन करेंगे. 

PM Modi UAE Visit: 'भारतीयों के पास प्रतिभा का खजाना है', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा कि भारतीयों के पास प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और नवाचार का खजाना है. 

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी मंदिर का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी बुधवार को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा. 

PM Modi UAE Visit: 'महिलाओं की वित्तीय, सामाजिक और राजनीतिक दशा मजबूत करने पर ध्यान किया केंद्रित', पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिला नीत विकास, भारतीय महिलाओं की वित्तीय, सामाजिक और राजनीतिक दशा मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया. 

PM Modi UAE Visit: 'ऐसी सरकारों की जरूरत है जो भ्रष्टाचार से मुक्त हों', पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने  कहा कि दुनिया में आज ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों और भ्रष्टाचार से मुक्त हों. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से उनका मंत्र ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ रहा है. 

PM Modi UAE Visit: 'अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था अस्त-व्यस्त है', पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु से संबंधित चुनौतियां बढ़ रही हैं; एक तरफ घरेलू चिंताएं हैं, दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. 

PM Modi UAE Visit: 'आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती', पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद विभिन्न रूपों में मानवता के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर रहा है. 

PM Modi UAE Visit: 'लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा', पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने  विश्व सरकार शिखर सम्मेलन  में कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है. 

PM Modi UAE Visit: 'यूएई के राष्ट्रपति दूरदर्शी नेता हैं', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र  विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में कहा कि दुबई वैश्विक अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी का केंद्र बन रहा है. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद दूरदर्शी और दृढ़संकल्प वाले नेता हैं : 

आज दुनिया को स्मार्ट सरकार की जरूरत- पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: अबू धाबी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में पीएम मोदी ने कहा, भारत ग्लोबल इकानमी का सेंटर है. दुनिया आधुनिकता की तरफ जा रही है. आज विश्व को स्मार्ट सरकार की जरूरत है. देश के पास नए अवसर हैं. बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. भारत आज सोलर एरिया में भी काम कर रहा है. कार्बन के एरिया में भी हमारी सरकार काम कर रही है

मंदिर में उद्घाटन से पहले उत्सव का माहौल

PM Modi UAE Visit: यूएई के जिस हिंद मंदिर का प्रधानमंत्री मोदी को उद्घाटन करना है, वहां उत्सव जैसा माहौल है. एक प्रवासी भारतीय ने इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, यहां आकर अच्छा लग रहा है. ये मंदिर आध्यात्मिकता का प्रतीक है.

विश्व नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम नरेंद्र मोदी UAE दौरे के आज दूसरे दिन शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जिस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे वो करीब 27 एकड़ में बना है. इसके लिए यूएई सरकार ने जमीन दान की है.

मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न

PM Modi UAE Visit Second Day: प्रधानमंत्री मोदी के UAE दौरे का आज दूसरा दिन है.  पीएम मोदी जिस मंदिर का उद्घाटन आज करेंगे, उसकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. 

आज UAE में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी स्थानीय समय के मुताबिक आज (14 फरवरी 2024) 11: 40 पर यूएई के उप-राष्ट्रपति संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके बाद वो 12 बजकर 10 मिनट पर भारत मार्ट को वर्चुअली लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 12 बजकर 20 मिनट पर वर्ल्ड गवर्नेंस समिट को संबोधित करेंगे. शाम को करीब साढ़े 4 बजे प्रधानमंत्री हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने लोगों के बीच पहुंचे, किया अभिवादन

पीएम मोदी ने स्टेडियम में मौजूद भारतीयों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. 






 

PM Modi Speech: 'भारत और यूएई मिलकर 21वीं सदी का इतिहास लिख रहे हैं', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भारत और यूएई मिलकर 21वीं सदी का इतिहास लिख रहे हैं. आप लोग जो भी मेहनत कर रहे हैं उससे भारत को ऊर्जा मिल रही है. भव्य स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद.  

PM Modi Speech: 'जल्द UAE में होगा UPI शुरू', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे. ये मेरी गांरटी है. उन्होंने कहा कि जल्द UAE में UPI शुरू होने वाला है 

PM Modi UAE Visit: 'यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि आज 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में भारत और UAE का रिश्ता एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच रहा है.  हम एक-दूसरे की progress में partner हैं.  हमारा रिश्ता talent का है, innovation का है, culture का है. आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. 

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने दी ये गारंटी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचेगी. ये मेरी गारंटी है. 

PM Modi UAE Visit: 'भारत और यूएई बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि अरबी भाषा में बोले गए मेरे वाक्य का मतलब है कि भारत-यूएई की दोस्ती वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं. 


 

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी अरबी भाषा में बोले

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि हम अच्छे भविष्य की शुरुआत कर रहे हैं. उन्हें इस दौरान अरबी भाषा में बोलते हुए कहा कि मैंने कोशिश की.

PM Modi UAE Visit: 'दुनिया के लिए मॉडल है', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि कम्युनिटि और कल्चर के मामले में भारत-UAE के संबंध दुनिया के लिए एक मॉडल है. 

PM Modi UAE Visit: 'संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति करते हैं भारतीयों की तारीफ', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलता हूं तो वो भारतीयों की तारीफ करते हैं. नाहयान यूएई के विकास में आपकी भूमिक की तारीफ करते हैं. 

PM Modi UAE Visit: '10 साल में ये मेरा 7वां यूएई दौरा, आज भी ब्रदर बिन जायद की आंखों में वही सम्मान', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में ये मेरी 7वीं UAE यात्रा है. ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भी मुझे लेने एयरपोर्ट आए थे. उनकी गर्मजोशी आज भी वो ही थी जो पहली बार लेने आए थे तब थी. यही बात उन्हें खास बनाती है. मुझे खुशी है कि चार बार भारत में हमें भी उनका स्वागत करने का मौका मिला. वो गुजरात आए थे तब लाखों लोग सड़क के दोनो तरफ जमा हो गए थे. जानते हैं क्यों, क्योंकि जिस तरह वो UAE में आपका ध्यान रख रहे हैं, आपके हितों की चिंता करते हैं... वैसा कम ही देखने को मिलता है. इसलिए उन्हें धन्यवाद बोलने के लिए वो सारे लोग घरों से बाहर निकल आए.

PM Modi UAE Visit: 'हर धड़कन कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद', पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की मेरी 7वीं यात्रा है. हर धड़कन कह रही है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद 

PM Modi UAE Visit: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ऐसा स्वागत उनके सहयोग के बिना संभव नहीं है. 

PM Modi UAE Visit: 'आवाज अबू धाबी के आसमान के पार जा रही', पीएम मोदी बोले

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि आपकी आवाज अबू धाबी के आसमान के पार जा रही है.  आपका समय निकालन यहां आने के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी है. 

PM Modi UAE Visit: 'देश के लोगों को गर्व है', पीएम मोदी बोले

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि संदेश लेकर आया हूं कि देश के लोगों को आप पर गर्व है. ये 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों का संदेश है. 

PM Modi UAE Visit: 'भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद', पीएम मोदी बोले

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई कह रह है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद. हर पील को जी लेना है. आज यादें बटोर लेनी है, जो आपके साथ रहेगी. ये यादें मेरे साथ भी रहने वाली है. आज मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं. 

PM Modi UAE Visit: 'भारतीयों ने रचा इतिहास', पीएम मोदी बोले

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत नमस्कार के साथ की. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने (भारतीयों) ने इतिहास रच दिया है. 

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी स्टेडियम पहुंचे, थोड़ी देर में भारतीयों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी अल जायद स्टेडियम पहुंच चुके हैं. वो थोड़ी देर में भारतीयों को संबोधित करेंगे. 





PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने स्वागत के लिए किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर करते अबू धाबी में स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का धन्यवाद किया. 





PM Modi UAE Visit: अबू धाबी में बने हिंदू मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति का किया शुक्रिया

पीएम मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने में सहयोग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का मंगलवार को शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी बुधवार को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा. 

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर किए साइन

पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एक द्विपक्षीय निवेश संधि समेत कई समझौतों पर दस्तखत हुए. 

PM Modi UAE Visit: दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर जताई खुशी

'अहलन मोदी' इवेंट को लेकर दाऊदी बोहरा समुदाय से आने वाली एक महिला ने कहा कि दाऊदी बोहरा अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं. हम यहां पीएम मोदी के लिए हैं. हम बहुत खुश हैं कि पीएम मोदी अबू धाबी में हैं.


PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी के कैंपस के पहले बैच से की बात

पीएम मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी के कैंपस के पहले बैच से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा ये दोनों देशों के युवाओं को एक साथ लाता है. 





PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक बातचीत की. 

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा की शुरू

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को यहां यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की।

PM Modi UAE Visit Live: पीएम मोदी के दौरे को लेकर UAE में यूं उत्साहित है भारतीय समुदाय

अबू धाबी में इंडियन डायसपोरा की सदस्य प्रियंका बिरला ने अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बताया- हम बेताबी से पीएम का इंतजार कर रहे हैं. हमे ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर मंदिर का उद्घाटन होना है और हम वहां उपस्थित रहेंगे. 

PM Modi UAE Visit Live:...जब मोदी की मौजूदगी में भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

PM Modi UAE Visit Live: इंडिया-यूएई का संबंध अभी वरदान जैसा- अबू धाबी में बिजनेस चलाने वाली महिला का दावा

पीएम मोदी के यूएई दौरे के बीच अबू धाबी में इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस चलाने वाली रूपा वाही ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- मैं यहां 34 साल से हूं. यूएई-इंडिया का संबंध फिलहाल अपने चरम पर है. यह हमारे लिए आशीर्वाद जैसा है.

PM Modi UAE Visit Live: अबू धाबी में हिंदू मंदिर का भी पीएम मोदी के हाथों होना है उद्घाटन

यूएई यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया, ‘‘बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के उन मूल्यों के प्रति एक स्थायी समर्पण होगा, जिसे भारत और यूएई दोनों साझा करते हैं.’’ प्रधानमंत्री अबू धाबी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे. 

UAE रवाना होने से पहले PM मोदी ने कही थी यह अहम बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हाल के वर्षों में दोनों देशों के बहुआयामी संबंध सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान में यह भी कहा कि पिछले नौ वर्षों में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में यूएई के साथ भारत का सहयोग कई गुना बढ़ा है.

PM Modi UAE Visit Live: अबू धाबी के जिस होटल में ठहरेंगे PM, वहां भारतीय समुदाय का जोश हाई!

PM Modi UAE Visit Live: यूएई में यूपीआई रूपे कार्ड सेवा की हुई शुरुआत

PM Modi UAE Visit Live: यूएई के राष्ट्रपति से यूं हुई पीएम मोदी की मुलाकात, देखिए VIDEO

PM Modi UAE Visit Live:...जब यूएई के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी

PM Modi UAE Visit Live: यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी का किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी यूएई पहुंच गए हैं. अबू धाबी पहुंचने पर पर वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पीएम मोदी का स्वागत किया है. भारत के प्रधानमंत्री खाड़ी देश की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं. इसके बाद वह बुधवार को कतर की राजधानी दोहा की यात्रा करेंगे. 

PM Modi UAE Visit Live: 'घूमर' नृत्य से होगा पीएम मोदी का स्वागत

'अहलान मोदी' कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए पारंपरिक अंदाज में महिलाएं तैयार हैं. ये महिलाएं पीएम मोदी के स्वागत में 'घूमर' नृत्य करेंगी. पीएम मोदी के स्वागत में करीबी 1,000 कलाकार यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं.

7वीं बार UAE के दौरे पर हैं पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के मुताबिक एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015 के बाद से पीएम मोदी 7वीं बार संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं. 

'पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार'

भारतीय प्रवासियों के सदस्य और आज जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को लेकर वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह भारत-यूएई संबंधों में एक प्रमुख मील का पत्थर है. हमारी 1500 लोगों की टीम हैं जो अलग-अलग विभागों में काम कर रहे हैं. कल भारी बारिश हुई लेकिन आज मौसम साफ है हर कोई पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

'पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित'

भारतीय प्रवासी अब्दुल जलील ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हम यहां लगभग 60,000 लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. लगभग 1,000 कलाकार यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. लोगों ने पूरे यूएई से यहां आना शुरू कर दिया है.


 





भारतीयों ने गाया 'बार बार चाहिए मोदी'

भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने पीएम मोदी के यूएई पहुंचने से पहले अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 'बार बार चाहिए मोदी' गाया. 


 





बैकग्राउंड

PM Modi UAE Visit:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के बीच मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को अबू धाबी के लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए, जबकि 'अहलन मोदी' प्रोग्राम के मैदान फिलहाल तैयार है और वहां कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय से संवाद करेंगे. पीएम ने इससे पहले यूएई के राष्ट्रपति से भेंट की थी और ऐसा बताया गया कि उन्होंने इस दौरान वहां बने बीएपीएस मंदिर के निर्माण में समर्थन देने के लिए उन्हें शुक्रिया कहा. 


क्यों खास है PM मोदी का यह UAE दौरा?


पीएम मोदी की यूएई यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए “बेहद महत्वपूर्ण” है. भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने इस बारे में उम्मीद जताई थी कि यह सामरिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. उनके अनुसार, “यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। यह इस (भारत-यूएई) रिश्ते के लिहाज से बेहद अहम है। हम सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री (मोदी) वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हमारे अतिथि बनने और बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आएंगे। मुझे यकीन है कि यह यात्रा रिश्तों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”


2015 से यह Narendra Modi की 7वीं UAE यात्रा


भारतीय पीएम मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा के तहत यूएई पहुंचे. पीएम मोदी आज (14 फरवरी 2024) अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह पीएम मोदी की 2015 से 7वीं यूएई यात्रा है. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए अहलन मोदी कार्यक्रम से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः


यह भी पढ़ें- फिलीपींस के साथ 3 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट? Brahmos के बाद कौन सी डील की तैयारी में है भारत

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.