PM Modi Ukraine Visit: पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचे हैं. पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से बयान आया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को उम्मीद है कि भारतीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा रूस-यूक्रने युद्ध को रोकने में मददगार साबित होगी. गुरुवार को एक सवाल के जवाब में यूएन चीफ के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ये बातें कही. 


संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि 'हमने कई राष्ट्राध्यक्षों को इस क्षेत्र की तरफ यात्रा करते देखा है. हमें उम्मीद है कि ये यात्राएं हमें युद्ध विराम के करीब लाएंगी. यूएन के प्रस्तावों, अंतरराष्ट्रीय कानून और क्षेत्रीय अखंडता के अनुरूप रूस-यूक्रेन संघर्ष का अंत होगा.' संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कम से कम तीन प्रस्तावों में रूसी आक्रमण को रोकने और एक अन्य प्रस्ताव में यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमले को रोकने की मांग की है. 


जेलेंस्की से युद्ध विराम पर हो सकती है चर्चा
पीएम मोदी यूक्रेन यात्रा से करीब डेढ़ महीने पहले रूस की यात्रा की थी, इस दौरान उन्होंन व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. साथ ही यूक्रेन के साथ जारी युद्ध पर भी चर्चा की थी. अब पूरी दुनिया को उम्मीद है कि मोदी यूक्रेन में जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान भी युद्ध की स्थितियों पर चर्चा करेंगे. नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि रूसी हमले के बाद नाटो देशों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया. 


भारत और रूस जारी कर चुकें हैं संयुक्त बयान
भारत की तरफ से लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों से बातचीत के जरिए समाधान की बात कही जा रही है. पीएम मोदी की मॉस्को यात्रा के बाद भारत-रूस की तरफ से संयुक्त बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि दोनों नेताओं ने बातचीत और कूटनीति के जरिए युद्धविराम की अनिवार्यता पर जोर दिया है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में रूसी आक्रमण की निंदा पर आए प्रस्ताव से भारत ने दूरी बनाई है.


यह भी पढ़ेंः PM Modi Ukraine Visit: यूक्रेन में भारतीयों ने कहा- आपका इंतजार कर रहे थे, पीएम मोदी बोले- मैं आ गया हूं आपसे मिलने