India US Relations: 'भारत 21वीं सदी में...', PM मोदी के सामने भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने क्या कहा?
PM Modi In US: अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताया. वहीं, भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बात की.
PM Modi US Visit: अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर गए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आपसी बातचीत के बाद दोनों ने संयुक्त बयान जारी किया. वहीं, भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत की तारीफों के पुल बांधे.
कमला हैरिस ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा अंतरिक्ष, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकी और आपूर्ति श्रृंखलाओं में द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर लेकर जाएगी. उन्होंने कहा- "भारत-अमेरिका के संबंध 21वीं सदी की सबसे अहम साझेदारी होंगे."
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भारतीय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के संयुक्त बयान को लेकर जानकारी दी. विनय क्वात्रा ने शुक्रवार, 23 जून को कहा कि जब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच चर्चा हुई तो दोनों के बीच वैश्विक चुनौतियों के बारे में बात हुई. साथ ही यह भी चर्चा हुई कि दोनों देश किस तरह से इस चुनौती को कम करने और इससे निपटने के लिए कैसे सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब हमारी कोशिश होगी कि कैसे ये चर्चाएं ठोस रूप ले सकती हैं.
'पीएम मोदी का असाधारण गर्मजोशी से स्वागत किया गया'
बकौल विनय क्वात्रा, 'प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने असाधारण गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अमेरिका में दिए गए राजकीय भोज में अनेक दिग्गज शामिल हुए. उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई भी शामिल रहीं.'
Welcome, @narendramodi.
— Vice President Kamala Harris (@VP) June 22, 2023
The partnership between the United States and India is one of the most important of the 21st century, and this visit will take our partnership to the next level — from space, to defense, to emerging technology and supply chains. pic.twitter.com/B55N16jRt7
'हमारे ये दो देश मिलकर भविष्य को आकार देंगे'
पिछले अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन के साथ जीत दर्ज कर वहां की उपराष्ट्रपति बनी कमला हैरिस ने कहा, ''भारत और अमेरिका की साझेदारी अब पहले से कहीं अधिक मजबूत है. हमारे ये दो देश मिलकर भविष्य को आकार देंगे. हम अधिक समृद्ध, सुरक्षित और स्वस्थ दुनिया बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.' हैरिस के कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया- पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त संत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने वाकई, दोनों देशों को और करीब लाने में अहम भूमिका निभाई है.
Visuals from PM Narendra Modi's meeting with US President Joe Biden and US Vice President Kamala Harris.
— Indian Aerospace Defence News - IADN (@NewsIADN) June 23, 2023
The objective of the meeting has aimed for bilateral collaboration between #India and #USA in the field of space, defence, technology and supply chains. pic.twitter.com/8tOjgX7c0A
यह भी पढ़ें: PM Modi In USA: पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफ में ऐसा क्या कहा जो बजने लगीं तालियां?