एक्सप्लोरर

PM Modi US Visit: ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी मोदी’ से गूंजा ब्लेयर हाउस, इंडिया-अमेरिका के बीच किन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री की अमेरिकी राजधानी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से देश वापस भेजा था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के नए ‘‘अमेरिका फर्स्ट’’ व्यापार एजेंडे तथा आव्रजन नीति को लेकर भारत में व्याप्त चिंताओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे. पिछले महीने, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, ‘‘थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’’

‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरेंगे PM मोदी

मोदी राजधानी के मध्य में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरेंगे. ‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया.

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’’

भारत के खिलाफ टैरिफ वार रोकने का मकसद

ट्रंप की शुल्क नीति से दुनिया भर में जहां हलचल मची है, वहीं मोदी की इस यात्रा के दौरान प्रमुख प्राथमिकता संभवतः भारत के खिलाफ अमेरिका द्वारा की जाने वाली किसी भी दंडात्मक व्यापार कार्रवाई को रोकना होगी.

भारत-अमेरिका संबंधों पर करीब से नजर रखने वाले लोगों ने कहा कि दोनों पक्ष उच्च शुल्क से बचने और समग्र व्यापार समझौते पर विचार करने के विकल्प की संभावना तलाश रहे हैं.

इस बैठक में मोदी और ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी व्यक्तिगत मित्रता के लिए मशहूर मोदी और ट्रंप के बीच बैठक किस तरह का व्यापक संकेत देती है. बातचीत में आव्रजन और शुल्क जैसे संवेदनशील मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद है.

ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा

प्रधानमंत्री की अमेरिकी राजधानी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से देश वापस भेजा था, जिससे भारत में आक्रोश फैल गया था.

पिछले सप्ताह विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हो.

एक और बड़ा मुद्दा व्यापार का है क्योंकि ट्रंप की नीति प्रतिद्वंद्वियों और सहयोगियों दोनों पर शुल्क लगाने की है. मोदी की अमेरिका यात्रा ट्रंप द्वारा अमेरिका में वैश्विक इस्पात और एल्यूमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के तुरंत बाद हुई है. इस कदम से अमेरिका को इस्पात और एल्यूमीनियम निर्यात करने वाली भारतीय कंपनियों पर असर पड़ने की उम्मीद है.

भारत ने पहले ही संकेत दिया है कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अपनाए गए सख्त रुख के विपरीत अधिक समझौतावादी रुख अपनाने के लिए तैयार है.

माना जा रहा है कि ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) द्वारा कुछ संयमित रुख अपनाने पर भारत कम से कम 12 क्षेत्रों में शुल्क में कटौती करने पर विचार कर सकता है। मोदी और ट्रंप के शुल्क पर विशेष चर्चा करने की संभावना नहीं है, लेकिन दोनों नेता व्यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. पिछले साल भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 130 अरब अमेरिकी डॉलर था.

यूक्रेन और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर भी हो सकती है चर्चा

दोनों नेताओं के बीच हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों की समग्र स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है. मोदी और ट्रंप ने 27 जनवरी को फोन पर बातचीत के दौरान ऊर्जा एवं रक्षा के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक ‘‘विश्वसनीय’’ साझेदारी की दिशा में काम करने का संकल्प जताया था.

फोन पर बातचीत के बाद ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका में निर्मित सुरक्षा उपकरणों की भारत द्वारा खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की दिशा में बढ़ने के महत्व पर जोर दिया.

ऐसी संभावना है कि बैठक के दौरान मोदी और ट्रंप ऊर्जा संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. एक फरवरी को भारत ने अपने परमाणु दायित्व कानून में संशोधन करने और परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी.

भारत के परमाणु क्षति के लिए असैन्य दायित्व अधिनियम, 2010 की कुछ धाराएं दोनों देशों के बीच 16 वर्ष पहले हुए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते के कार्यान्वयन में बाधा बन कर उभरी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भारत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) में अमेरिका के साथ असैन्य परमाणु सहयोग की संभावना पर विचार कर रहा है.

फ्रांस की यात्रा कर अमेरिका पहुंचे है पीएम मोदी

मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचे।. उन्होंने फ्रांस में देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विषय पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की थी. पिछले महीने ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उनसे मुलाकात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी चौथे विदेशी नेता हैं.

ट्रंप इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात कर चुके हैं.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Hindi Row: 'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
Watch: शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', लोकल ट्रेन में 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी घटिया हरकत
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', जब 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी गंदी हरकत
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

नीतीश की अग्निपरीक्षा..खतरे में 'खाकी' की सुरक्षा ?मंदिर से लेकर Railway Station, चौराहों पर बेशर्मी से थूकने वालों के खिलाफ Ghanti Bajao। Full EpisodeOsama सा होगा Aurangzeb का अंजाम?Bihar Politics: बिहार में बेखौफ अपराधी...कब लगाम लगेगी ? | Nitish Kumar | JDU | RJD

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Hindi Row: 'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
Watch: शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', लोकल ट्रेन में 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी घटिया हरकत
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', जब 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी गंदी हरकत
राशन कार्ड के रंग से पता चलता है किस कैटेगरी में हैं आप, जान लें इनके फायदे
राशन कार्ड के रंग से पता चलता है किस कैटेगरी में हैं आप, जान लें इनके फायदे
पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो
पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो
'सरकार सोई है और सीएम बेहोश हैं', पुलिस जवानों की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास
'सरकार सोई है और सीएम बेहोश हैं', पुलिस जवानों की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास
आपकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है डिप्रेशन का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
आपकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है डिप्रेशन का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Embed widget