Modi And US Mega Event: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 सितम्बर को न्यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां वह भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे. मेगा इवेंट ‘मोदी एंड यूएस’ न्यूयॉर्क के यूनियनडेल स्थित नासाउ वेटरन्स कोलिजीयम में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में करीब 14 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कार्यक्रम को लेकर सभी सीटें पहले ही बिक चुकी हैं. 13,000 उपलब्ध सीटों के लिए 25,000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खुलते ही इसकी सभी सीटें कुछ ही घंटों में बुक हो गईं. ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों को जुटाने वाले एक प्रमुख आयोजक गणेश रामकृष्णन ने एएनआई को बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उत्साह साफ दिख रहा था.
मोदी एंड यूएस मेगा इवेंट की किस तरह की है तैयारी?
उन्होंने कहा, "उत्साह साफ दिखाई दे रहा था और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक साथ काम करने वाले लोगों की विशाल संख्या वास्तव में प्रभावशाली थी." सांस्कृतिक कार्यक्रम के निदेशक साई सागर पटनायक ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत की विविधता का उत्सव है. पटनायक ने कहा, "हमारे वेलकम पार्टनर्स और उपस्थित लोगों की तरह, यह कार्यक्रम भारत के चारों कोनों से डांस और म्यूजिक के साथ भारत की विविधता को दर्शाएगा."
इवेंट को ग्रैंड बनाने की पूरी तैयारी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 13,200 उपस्थित लोग भारत की धार्मिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही 500 से ज्यादा वेलकम पार्टनर, 500 आर्टिस्ट और परफॉर्मर, 350 स्वयंसेवक, 150 से ज्यादा मीडिया जगत के लोग, 85 से ज्यादा मीडिया आउटलेट और 40 से अधिक अमेरिकी राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
एक अन्य आयोजक सुहाग शुक्ला ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया, "मोदी एंड यूएस कार्यक्रम दो मंचों पर होगा. एक मुख्य मंच और दूसरा बाहरी मंच. मुख्य मंच पर इकोज ऑफ इंडिया - ए जर्नी थ्रू आर्ट एंड ट्रेडिशन नाम का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें 382 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने कलाकार हिस्सा लेंगे. इन कलाकारों में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड चंद्रिका टंडन, स्टार वॉयस ऑफ इंडिया विनर और सुपरस्टार ऐश्वर्या मजूमदार, इंस्टाग्राम के डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड और गायन सनसनी रेक्स डिसूजा शामिल हैं."
इसके अलावा बाहरी मंच पर 117 कलाकार परफॉर्म करेंगे, जो कोलिजीयम में आने वाले लोगों को का मनोरंजन करेंगे. 30 से ज्यादा शास्त्रीय, लोक, आधुनिक और फ्यूजन प्रस्तुतियां होगीं जो भारत की समृद्ध और विविध संस्कृतियों को दर्शाएंगीं.
ये भी पढ़ें: भारत में होना था 'क्वाड समिट’, जानें ऐन वक्त पर क्यों शिफ्ट हुआ अमेरिका