PM Modi in Singapore: भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं पीएम मोदी, जानें उन्होंने पीएम लॉरेंस वॉन्ग से क्या कहा?
PM Modi in Singapore: पीएम मोदी के सिंगापुर पहुंचने के बाद दोनों देशों के बीच बड़े समझौते हुए हैं. इसके तहत सेमीकंडक्टर अब भारत में बनाए जाएंगे और भारतीय श्रमिकों को ट्रेंड किया जाएगा.
![PM Modi in Singapore: भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं पीएम मोदी, जानें उन्होंने पीएम लॉरेंस वॉन्ग से क्या कहा? PM Modi wants to build many Singapores in India agreement signed between two countries on semiconductor production PM Modi in Singapore: भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं पीएम मोदी, जानें उन्होंने पीएम लॉरेंस वॉन्ग से क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/647b2ac5648f66727967334351b3f1be1725526381152945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in Singapore: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे. गुरुवार को सिंगापुर की संसद में वहां के पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आपके पीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी विकासशील देशों के लिए एक प्रेरणा भी है. हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं, हमें खुशी है कि इस दिशा में हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
दरअसल, भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थ सपोर्ट और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में समझौता किया है. इस समझौते के तहत दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर आने वाले दिनों में काम करेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
सिंगापुर और भारत के बीच इन मुद्दों पर हुआ समझौता
संसद में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी की. दोनों पीएम की मौजूदगी में दोनों देशों के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत दोनों देश डिजिटल तकनीकी क्षेत्र में सहयोग करेंगे. भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल तकनीक जैसे DPI, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक, सुपर कंप्यूटिंग, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर समझौता हुआ है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमिकों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी राय बनी है.
सेमीकंडक्टर के लिए श्रमिकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
सिंगापुर के साथ भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय ने सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत करने को लेकर समझौता किया है. इस समझौते के तहत अब भारत में सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाए जाएंगे. इसके लिए भारत के श्रमिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और देश के अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले बुधवार को सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, इस दौरान 'रामचंद्र की जय' और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे भी लगाए गए.
यह भी पढ़ेंः Demetrius Galanos-Chanakya Niti: चाणक्य का ज्ञान कैसे पहुंचा यूरोप? पहली बार प्रकाशित होने पर एथेंस में मच गई थी हलचल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)