India Egypt Relations: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद आज अफ्रीका महाद्वीप के देश मिस्र (Egypt) रवाना हो गए. भारत की तरह ही, मिस्र भी सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है. मिस्र का नया नाम इजिप्ट है. पीएम मोदी वहां 2 दिन राजकीय दौरे पर रहेंगे.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी शनिवार, 24 जून को इजिप्ट की राजधानी काहिरा में होंगे, 1997 के बाद यह पहली बार है, जब नरेंद्र मोदी के रूप में कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहां का दौरा कर रहा है. इजिप्ट में मौजूद भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है. मोदी वहां मौजूद 1 हजार साल पुरानी शिया मस्जिद भी जाएंगे. दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है.
अल-हकीम मस्जिद जाएंगे भारतीय पीएम
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इजिप्ट की अल-हकीम मस्जिद में लगभग आधा घंटा बिताएंगे. उस मस्जिद को अल-अनवर भी कहा जाता है. यह काहिरा में एक ऐतिहासिक मस्जिद है, जिसका नाम 16वें फातिमिद खलीफा अल-हकीम द्वि-अम्र अल्लाह (985-1021) के नाम पर रखा गया है.
- इस मस्जिद का निर्माण मूल रूप से अल-हकीम द्वि-अम्र अल्लाह के पिता, खलीफा अल-अज़ीज़ बिल्लाह द्वारा 10वीं शताब्दी के अंत में, वर्ष 990 में किया गया था, और बाद में वर्ष 1013 में अल-हकीम द्वारा इसका निर्माण-कार्य पूरा किया गया था.
- अल-हकीम मस्जिद काहिरा शहर की दूसरी सबसे बड़ी और चौथी सबसे पुरानी मस्जिद है. साथ ही, यह मस्जिद इजिप्ट में फातिमिद वास्तुकला और इतिहास का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है.
- यह आयताकार मस्जिद 13,560 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें से 5000 वर्ग मीटर के केंद्र में बड़ा आंगन या साहन है.
- इस मस्जिद के उत्तर और पश्चिम कोनों पर दो विशिष्ट मीनारें हैं, जिन्हें 1010 में स्वयं अल-हकीम ने उनके चारों ओर एक चौकोर मुख्य भाग जोड़कर संशोधित किया था.
- बताया जाता है कि पीएम मोदी इस मस्जिद में इसलिए जाएंगे, ताकि शिया समुदाय के अनुयायियों के प्रति सद्भावना प्रदर्शित की जा सके. यहां जाने वाले मोदी संभवत पहले भारतीय पीएम होंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पूरी, अब करेंगे इस देश का राजकीय दौरा, जानें क्या है उद्देश्य