उत्तर पाकिस्तान और PoK में भूकंप से 23 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
पाकिस्तान समेत उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गये.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में मंगलवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये. भूकंप में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गये. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में हुई मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, ''भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के कारण जान-माल की क्षति पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.''
PM @narendramodi has expressed grief on the loss of lives and damage to property due to an earthquake in parts of India and Pakistan.
PM expresses condolences to the families of the deceased and prays for the speedy recovery of those injured. — PMO India (@PMOIndia) September 24, 2019
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था. पीओके भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ. भूकंप चार बजकर दो मिनट पर आया. पाकिस्तान मौसम विभाग के भूकंप केन्द्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई और इसका केन्द्र पंजाब प्रांत में पहाड़ी शहर झेलम के निकट जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. हालांकि विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 थी.
उपायुक्त राजा कैसर ने बताया कि भूकंप के बाद मीरपुर में कई मकान ढह गये. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक मस्जिद का काफी हिस्सा ढह गया जो कि भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित है. पीओके में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है. टीवी चैनलों पर मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं. कई वाहन पलटे हुए हैं. कई कारें भूकंप से सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में गिर गईं. मीरपुर में सरकारी प्रसारण भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप बहुत शक्तिशाली था और लोग दहशत में इमारतों से बाहर निकल आये. कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयार्क गये प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी लोगों की जान चले जाने पर शोक प्रकट किया.