लंदन: अपनी चार दिनों की ब्रिटेन यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी चोगम यानी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट की मीटिंग में हिस्सा लेंगे. कॉमनवेल्थ 53 देशों का समूह है. इसमें वो देश शामिल हैं जो अपनी-अपनी आज़ादी के पहले ब्रिटेन की कॉलनी थे, वहीं इसमें चंद अपवाद भी हैं. चोगम इन्हीं देशों की मीटिंग और डायलॉग का प्लेटफॉर्म है.
2010 के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री चोगम की बैठक में शरीक होने वाले हैं. वहीं यह शिखर सम्मेलन पहली बार विंडसर कैसल में हो रहा है.
आइए आपको बताते हैं क्या है चोगम
- ये कॉमनवेल्थ देशों की बात और मुलाकात के लिए दिया गया एक नाम है.
- इस मीटिंग में सभी कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेते हैं.
- ये मीटिंग हर दो साल में एक बार होती है.
- हर बार ये मीटिंग अलग-अलग देशों में होती है.
- जिस देश में ये मीटिंग होती है वही देश इसकी अध्यक्षता करता है.
- अगली मीटिंग तक वही देश इसका अध्यक्ष रहता है.
- ऐसे में जाहिर सी बता है कि इस बार से अगली बार तक ब्रिटेन इसकी अध्यक्षता करेगा.
- पहली बार इसका आयोजन 1971 में सिंगापुर हुआ था.
- अब तक कुल 24 चोगम का आयोजन हुआ है.
- साल 1973 में ओटावा में हुए इसके आयोजन से लेकर अब तक क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय इसकी हर मीटिंग का हिस्सा रही हैं.
- जिन मीटिंग्स में वो खुद शामिल नहीं हो पाती थीं उनमें उनका प्रतिनिधित्व करने प्रिंस ऑफ वेल्स को भेजा जाता रहा है.
- इस बार उम्मीद जताई जा रही है क्वीन इस मीटिंग का हिस्सा होंगी.
किन बातों पर होती है चर्चा
- इस प्लेटफॉर्म पर सदस्य देशों की साझा नीतियों पर चर्चा होती है.
- सदस्य देश आपस के विवादित मुद्दों को भी इसमें शामिल करते हैं.
- इस दौरान पूरा फोकस उन मुद्दों पर रहता है जो सदस्य देशों को प्रभावित कर रहे हों.
- उदाहरण के लिए, साउथ अफ्रीका में रंगभेद के जारी रहने और उसकी समाप्ति जैसे विषयों पर इस समूह में चर्चा होती रही है.
- वहीं पाकिस्तान और फिजी जैसे देशों में मिलिट्री शासन भी कैसे समाप्त हो, ये समूह इसपर भी चर्चा करता आया है.
- कई बार सदस्य देश आम सहमति से इन समस्याओं के हल का रास्ता तय करते हैं.
- इसके बाद राय जाहिर करते हुए ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया जाता है.
लंदन में मोदी का आज कार्यक्रम, भारतीय समय के मुताबिक
- दोपहर 2.30 बजे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ समिट का औपचारिक उद्घाटन करेंगी.
- दोपहर 3.30 से 4.30 बजे के बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और कॉमनवेल्थ के महासचिव द्वारा आधिकारिक स्वागत किया जाएगा.
- शाम 4.45 से 5.30 बजे के बीच एग्जीक्यूटिव सेशन-1 में, साउथ ड्राइव के होने वाले राष्ट्रपति और यूगांडा के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
- शाम 7 से 8.15 बजे के बीच एग्जीक्यूटिव सेशन- 2 में, ऑस्ट्रेलिया के पीएम और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात करेंग.
- रात 12.20 से 2.45 बजे के बीच बकिंघम पैलेस में कॉमनवेल्थ नेताओं के लिए ब्रिटेन की महारानी द्वारा आयोजित रिसेप्शन और डिनर में शामिल होंगे.
भारत का समय लंदन के समय से 4.30 घंटे आगे है. उदाहरण के लिए अगर लंदन में सुबह के 6 बजे रहे होंगे तो उस समय दिल्ली में सुबह के 10.30 बजे रहे होंगे.