PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (21 दिसंबर 2024) को कुवैत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. उन्होंने मंगल हांडा की पोती श्रेया जुनेजा की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए गुजारिश को पूरा किया.
श्रेया ने शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को पीएम मोदी को टैग करते हुए एक्स पर लिखा था, "माननीय प्रधानमंत्री से विनम्र अनुरोध है कि कुवैत में भारतीय डायस्पोरा के साथ बातचीत के दौरान मेरे 101 वर्षीय नानाजी और पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मिलें. वह आपके बहुत बड़े प्रशंसक है."
पीएम मोदी ने एक्स पर ही इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, वाकई! मैं आज कुवैत में मंगल सेन हांडा जी से मिलने के लिए उत्सुक हूं."
कैसा है परिवार का रिएक्शन?
मंगल हांडा के बेटे दिलीप हांडा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "यह जीवन भर का अनुभव है. पीएम मोदी ने कहा कि वह खास तौर से उनसे मिलने के लिए यहां आए हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं."
ये भी पढ़ें:
'जिया उर रहमान बर्क को अगला आजम खान बनाने की हो रही तैयारी', AIMIM प्रवक्ता का बड़ा दावा