PM Modi Kuwait Visit Live Update: 'आज कुवैत में दिख रहा है मिनी हिंदुस्तान', हला मोदी इवेंट में भारतीय प्रवासियों से बोले पीएम

PM Modi Kuwait Visit Live Update: मोदी की कुवैत यात्रा सीरिया में बशर अल-असद शासन के पतन के दो सप्ताह बाद और गाजा में इजरायल और हमास के बीच संभावित युद्ध विराम समझौते के संकेतों के बीच हो रही है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 21 Dec 2024 09:07 PM
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिल पीएम मोदी, श्रमिकों के साथ खाया खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की.

भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा, "आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है.आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है. आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम भारत में है. आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है. भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा..दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा."

भारत, दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का रखता है सामर्थ्य: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "भारत के स्टार्टअप, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटीज से ग्रीन टेक्नोलॉजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए cutting edge solutions बना सकते हैं. भारत का स्किल्ड यूथ, कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है. भारत में आज दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है. इसलिए भारत, दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है."

'कुवैत ने की वो मदद, जो सिर्फ भाई ही कर सकता है', कुवैत में हुए अग्निकांड को लेकर पीएम ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाला मोदी इवेंट के दौरान कहा, "इसी साल जून में यहां कुवैत में इतना बड़ा हादसा हुआ- जो अग्निकांड हुआ, इसमें अनेक भारतीयों ने अपना जीवन खोया, जब मुझे ये खबर मिली तो काफी चिंता हुई, कुवैत ने की वो मदद, जो सिर्फ भाई ही कर सकता है."

कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी सबसे ज्यादा जरूरत में दी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी. His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया. मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया."

हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में लग गए 4 दशक : पीएम मोदी

हाला मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए."


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, "भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं. वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है. मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं."

आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है. भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है..व्यापार-कारोबार का है. भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है. हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है."





PM Modi Kuwait Visit Live Update: पीएम मोदी ने बताया भारत का कुवैत से कैसा है संबंध?

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत ने हमेशा एक-दूसरे की मदद की है. जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी तो कुवैत ने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की सप्लाई दी. भारत ने भी वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर कोरोना से लड़ने का साहस दिया. 

PM Modi Kuwait Visit Live Update:कभी कुवैत में भारतीय रुपया चलता था- बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुवैत और गुजरात के व्यापारियों के बीच अनोखा संबंध है. कुवैत के बहुत से व्यापारियों ने मुंबई, कोलकाता और पोरबंदर में ऑफिस खोले हैं. कुवैत के बहुत से परिवार मोहम्मद अली रोड पर रहते हैं. लोगों को जानकर हैरानी होगी कि 60-65 साल पहले भारतीय रुपये वैसे ही चलते थे जैसे भारत में चलते हैं. 

पीएम ने कुवैत का किया शुक्रिया अदा

कुवैत दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "धन्यवाद कुवैत. मैं आपके शानदार स्वागत से बहुत प्रसन्न हूं."





कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां पर भारतीय कामगारों से मुलाकात की.

बैकग्राउंड

PM Modi Kuwait Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे. 43 सालों में कुवैत की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनका खाड़ी देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कुवैत पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित रखते हैं. 


प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे बेशक कई क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं."


पीएम मोदी के आगमन पर कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत पहुंचे. कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा, विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और कई अन्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया."


यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात की. कुवैत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि शीर्ष कुवैती नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी. उन्होंने कहा, "हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से जारी ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि से भी हमारे साझा हित जुड़े हैं."


पीएम मोदी ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर काफी उत्सुक हैं. प्रधानमंत्री 26 वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए. कुवैत की यात्रा करने वाली अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं, जिन्होंने 1981 में इस देश की यात्रा की थी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.