PM Modi Attend Shinzo Abe Funeral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के अंतिम संस्कार (Last Rites) में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे हैं. जापान पहुंचकर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि किशिदा से काफी सार्थक बातचीत हुई है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री किशिदा के साथ सार्थक बैठक हुई है. हमने विभिन्न द्विपक्षीय विषयों पर चर्चा की. मैंने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया. आपको बता दें दो माह पहले एक सभा के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज आबे का राजकीय अंतिम संस्कार किया जा रहा है. आबे के अंतिम संस्कार में कई देशों के प्रमुखों के जापान पहुंचने की उम्मीद हैं.
‘शिंजो आबे को पूरा भारत याद कर रहा है’
दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के दौरान बातचीत हुई. पीएम मोदी (PM Modi) ने जापानी प्रधानमंत्री (Japan Prime Minister) से कहा कि दुख की इस घड़ी में आज हमारी मुलाकात हो रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछली बार जब में आया था तो मेरी पूर्व प्राइम मिनिस्टर शिंजो आबे के साथ कई घंटों तक बातचीत हुई. मोदी ने कहा आबे को पूरा भारत याद कर रहा है.
भारत-जापान की गहरी दोस्ती
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती (India and Japan Friendship) ने एक वैश्विक प्रभाव (Global Effect) पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान के संबंध और गहरे होंगे. हम विश्व में समस्याओं के समाधान में उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे. द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी और फुमियो किशिदा के बीच दोनों देशों में संबंधों को गहरा करने के विचारों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Japan: पीएम मोदी ने फुमियो किशिदा से की मुलाकात, पूर्व PM शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हुए शामिल
ये भी पढ़ें: शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी