स्वच्छता मिशन के लिए मोदी को मिला 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड', कहा- सम्मान 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित
'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड' से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवॉर्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है.
![स्वच्छता मिशन के लिए मोदी को मिला 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड', कहा- सम्मान 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित PM Narendra Modi receives Global Goalkeeper Award for the Swachh Bharat Abhiyan from Bill and Melinda Gates Foundation स्वच्छता मिशन के लिए मोदी को मिला 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड', कहा- सम्मान 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/25010834/PM-Narendra-Modi-receives-Global-Goalkeeper-Award.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज स्वच्छता अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड उन्हें 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के फाउंडर बिल गेट्स ने सौंपा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है.
पीएम मोदी ने कहा, ''महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवॉर्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है. ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है.''
उन्होंने कहा, ''मैं ये सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी दैनिक जिंदगी में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी शुरू की.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हाल-फिलहाल में किसी देश में, ऐसा अभियान सुनने और देखने को नहीं मिला. ये अभियान शुरू भले हमारी सरकार ने किया था, लेकिन इसकी कमान जनता ने खुद अपने हाथों में ले ली थी.''
यूएन हेडक्वार्टर में पीएम मोदी ने गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया
उन्होंने आगे कहा, ''इसी का नतीजा था कि बीते पाँच साल में देश में रिकॉर्ड 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया जा सका.इसी का नतीजा है कि 2014 से पहले जहां ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से भी कम था, आज वो बढ़कर करीब-करीब 100 प्रतिशत पहुंच रहा है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने साल 2022 तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान भी चलाया है. आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब भी भारत के अनेक हिस्सों में प्लास्टिक वेस्ट को इकट्ठा करने का काम चल रहा है.'' उन्होंने कहा, ''ऐसे अनेक जनआंदोलन आज भारत में चल रहे हैं. मुझे 1.3 बिलियन भारतीयों के सामर्थ्य पर पूरा विश्वास है. मुझे विश्वास है कि स्वच्छ भारत अभियान की तरह बाकी मिशन भी सफल होंगे.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)