पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने भारत की राजनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी साल 2034 तक भारत की सत्ता पर रहेंगे क्योंकि उनके स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स से भारत की जनता काफी इंप्रेस है. कमर चीमा ने आईपीएल ऑक्शन में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भारत की ओर से इग्नोर किए जाने पर बात की और कहा कि 2029 तक ऐसा ही रहेगा और हो सकता है कि 2034 तक भी यही स्थिति रहे क्योंकि जब तक पीएम मोदी पावर में हैं, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह नहीं मिलेगी.
कमर चीमा ने सवाल उठाया कि जिस तरह भारत पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारत नहीं बुला रहा है उसी तरह दूसरे देश भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं बुलाया था तो पाकिस्तान ने भी सोचा कि हम भी भारतीयों को पीएसएल में नहीं बुलाएंगे. ऐसे ही जैसे बांग्लादेश में प्रीमियर लीग होगी तो वो भी भारतीयों को नहीं बुलाएंगे. तो भारत अगर दूसरे देशों के प्लेयर्स के लिए ऑप्शन कम कर रहा है तो क्या अपने प्लेयर्स के लिए भी ऑप्शंस कम कर रहा है.'
कमर चीमा ने कहा कि अगर ऐसा है तो ये पॉलिसी तब तक रहेगी जब तक नरेंद्र मोदी पावर में हैं, अगर वह पावर में नहीं हों तो पता नहीं. हो सकता है कि वह 2034 तक रहें पावर में और मुझे ऐसा लगता है, जैसी उनकी स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स है और जिस तरह से वह इंडिया के लोगों के बीच पॉपुलर हैं क्योंकि उनका ब्रैंड ऑफ पॉलिटिक्स लोगों को पसंद है और वह हेल्दी हैं, फिट हैं, सेफ एंड साउंड हैं, कोई मसला नहीं है उनको.
उन्होंने यह भी कहा कि 2029 तक तो ऐसे ही चलेगा और पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ नो क्रिकेट. इतने सालों में इतना गैप आ जाएगा कि चीजों को नजदीक करना मुश्किल होता जाएगा और अगर कोई कोशिश करेगा तो उसके ऊपर एक्स्ट्रा डिबेट शुरू हो जाएगी. वैसे भी बांग्लादेश और पाकिस्तान कोई आइलैंड ऑफ स्टेबिलिटी तो हैं नहीं कि लोग ये कहें कि पाकिस्तान कैलिफॉर्निया बन गया है और बांग्लादेश बेल्जियम बन गया है इसलिए हमारे लोगों को वहां जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो पॉलिटिक्स पिक कर रहे हैं, तो लोगों के लिए भी ठीक है और लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के बारे में सोचते हैं कि हमारे लिए भी कौन सा वहां पर ऑपोर्चुनिटी हैं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों और उन्हें भारत की ओर से नहीं बुलाए जाने को लेकर कमर चीमा ने कहा कि अगर वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की जगह होते तो वह एक स्टैंड लेते और कहते कि नहीं हमें वो करना चाहिए जो पाकिस्तान के नेशनल इंटरेस्ट में है. पाकिस्तान का नेशनल इंटरेस्ट ये है कि पाकिस्तान बाकी देशों के बराबर है. अगर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत जा सकती है तो भारत की क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान आना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष के तौर पर वह कहते कि अगर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम श्रीलंका, जिम्बाबवे जा सकती है तो तो वो क्यों नहीं आ सकते हैं. रही बात सिक्योरिटी की तो सिक्योरिटी देना हमारी जिम्मेदारी है. पहले भी दी है और आइंदा भी देंगे.