PM Narendra Modi Ukraine Visit Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पोलैंड यात्रा पूरी करने के बाद आज (23 अगस्त 2024) यूक्रेन पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय लोगों से मुलाकात की और उनसे बात भी की. लोगों ने भी उनसे अपने अनुभव शेयर किए.
पीएम मोदी से यूक्रेन पहुंचने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें करीब 200 भारतीय शामिल थे. कुछ भारतीयों ने पीएम से मिलने के बाद अपना एक्सपीरियंस मीडिया से शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे मोदी से मिलकर उनका सपना पूरा हो गया. एक शख्स ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि यूक्रेन आपका इंतजार कर रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं आ गया हूं.
भारतीय लोगों ने पीएम संग ली सेल्फी
एक बच्ची ने बताया कि उसने मोदी जी से बात की. पीएम मोदी ने उसे आशीर्वाद दिया. वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पीएम के साथ सेल्फी ली. नरेंद्र मोदी ने उन सभी से काफी अच्छे से बात की. दो लोगों ने बताया कि पीएम से हाथ मिलाकर कुछ पल के लिए वे खो गए. उनका सपना पूरा हो गया.
बहुपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर होगी बात
प्रधानमंत्री मोदी का यूक्रेन दौरा 7 घंटे का है. इस दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी बातचीत के दौरान जेलेंस्की के सामने रूस से चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर भी बात कर सकते हैं. वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी इस पर बात कर चुके हैं.
ट्रेन से 10 घंटे का सफर कर पहुंचे यूक्रेन
इससे पहले पीएम मोदी ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंचे. बता दें कि युद्ध के कारण यूक्रेन में हवाई जहाज का संचालन नहीं हो रहा है. इस कारण पीएम मोदी ने रेल फोर्स 1 ट्रेन के जरिए यात्रा की. पीएम नरेंद्र मोदी से पहले जो बाइडन समेत दुनिया के कई और नेता ट्रेन से यूक्रेन पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें