PM Modi US Visit Live Updates: आतंकवाद गंभीर खतरा- UN के मंच से PM मोदी ने कर दिया आगाह, शांति पर कही ये बात

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का रविवार (22 सितंबर) को दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 23 Sep 2024 09:31 PM
PM Modi US Visit Live Updates: 'वैश्विक शांति महत्वपूर्ण है', यूएन के मंच से बोले पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं. वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण हैं. सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है."

PM Modi US Visit Live Updates: 'आतंकवाद गंभीर खतरा', बोले पीएम मोदी, साइबर सुरक्षा पर भी कही ये बात

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जहां एक ओर आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर साइबर सुरक्षा, समुद्री और अंतरिक्ष संघर्ष के नए क्षेत्र बन रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर मैं इस बात पर जोर दूंगा कि वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा के अनुरूप होनी चाहिए."

PM Modi US Visit Live Updates: 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य प्रतिबद्धता', बोले पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "तकनीक के सुरक्षित और जिम्मेदाराना इस्तेमाल के लिए संतुलित विनियमन की जरूरत है. हम ऐसा वैश्विक डिजिटल शासन चाहते हैं जिसमें संप्रभुता और अखंडता बरकरार रहे. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) एक पुल बनना चाहिए, न कि अवरोध. वैश्विक भलाई के लिए भारत अपना DPI साझा करने के लिए तैयार है. भारत के लिए एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य एक प्रतिबद्धता है."

PM Modi US Visit Live Updates: 'भारत में 250 मिलियन लोगो को गरीबी से बाहर निकाला', बोले पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज, मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज को सुनने के लिए आया हूं. हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है. हम सफलता के इस अनुभव को वैश्विक दक्षिण के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं."

PM Modi US Visit Live Updates: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में सोमवार तड़के फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.

PM Modi US Visit Live Updates: दुनिया के बड़े-बड़े इन्नोवेटर के साथ बैठक कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक लीडर्स और CEO के साथ राउंड टेबल मीटिंग में कहा, "पिछले साल जब मैं वॉशिंगटन आया था तब मैं एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था तब भी मुझे आपमें से कई साथियों से मिलने का मौका मिला था. आज एक साल बाद यहां दुनिया के बड़े-बड़े इन्नोवेटर के साथ बैठक कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं.. जो उर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति एक भरोसा देख रहा हूं, यह हमें बेहद सुखद लग रहा है... हम चाहते हैं कि आप जिस दुनिया में काम करते हैं और जानते हैं ऐसे में अगर आपके सुझाव आते हैं तो वह अहम होते हैं..."

PM Modi US Visit Live Updates: टेक लीडर्स के साथ मोदी ने की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार तड़के अमेरिका के टेक लीडर्स और सीईओ के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने भारत की मजबूत विकास संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इनोवेशन और सहयोग में तेजी लाने के लिए प्रमुख पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की.





PM Modi US Visit Live Updates: 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर आज (23 सितंबर) न्यूयॉर्क में यूएनजीए में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' नाम के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

PM Modi US Visit Live Updates: 'भारत का 5G बाजार अमेरिका से बड़ा'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत का 5G बाजार अमेरिका से बड़ा है. यह दो साल के अंदर हुआ है. अब भारत मेड-इन-इंडिया 6G पर काम कर रहा है."

PM Modi US Visit Live Updates: 'अमेरिका-भारत नई दुनिया की AI शक्ति'

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में अपने भाषण के दौरान कहा कि अमेरिका और भारत नई दुनिया की AI शक्ति हैं.

PM Modi US Visit Live Updates: मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में कहा कि मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है. मैं आपको राष्ट्रदूत कहता हूं.

PM Modi US Visit Live Updates: 'भारत का नमस्ते अब लोकल से ग्लोबल हुआ'

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का 'नमस्ते' बहुराष्ट्रीय हो गया है. अब यह लोकल से ग्लोबल हो गया है.

PM Modi US Visit Live Updates: भारत बोस्टन और लॉस एंजिल्स में खोलेगा दो नए वाणिज्य दूतावास - पीएम मोदी

अपने भाषण में पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है.

PM Modi US Visit Live Updates: शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड जीतने पर टीम इंडिया को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने शतरंज ओलंपियाड में डबल गोल्ड मेडल जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भारत की खेल यात्रा में नया अध्याय है.

PM Modi US Visit Live Updates: कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ भी पीएम मोदी ने की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह अल-सबाह के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

PM Modi US Visit Live Updates: नेपाल के पीएम बोले- बहुत अच्छी रही पीएम मोदी के साथ बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण के बाद नेपाल के पीएम के साथ बैठक भी की. नेपाल के पीएम ने मीटिंग के बाद बताया कि पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता बहुत अच्छी रही.

PM Modi US Visit Live Updates: हम आग की तरह जलाने वाले नहीं - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम आग की तरह जलाने वाले नहीं, बल्कि सूरज की किरण की तरह है...

PM Modi US Visit Live Updates: 'युद्ध का युग नहीं, इसकी गंभीरता को दुनिया ने समझा', बोले पीएम मोदी

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारी साझेदारी पूरी दुनिया के साथ बढ़ रही है. पहले भारत सबसे समान दूरी की नीति पर चलता था. अब भारत सबसे समान नजदीकी की नीति पर चल रहा है. हम ग्लोबल साउथ की भी एक मजबूत आवाज हैं. आज, जब भारत वैश्विक मंच पर कुछ कहता है, तो दुनिया सुनती है. कुछ समय पहले जब मैंने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है, तो इसकी गंभीरता को सभी ने समझा था."

PM Modi US Visit Live Updates: 'ये वेन्यू ही छोटा पड़ गया', पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि इस इवेंट में बहुत से लोग नहीं आ पाए, वेन्यू ही छोटा पड़ गया. उन साथियों से किसी और दिन किसी अन्य वेन्यू पर मुलाकात होगी. 

PM Modi US Visit Live Updates: 2036 का ओलंपिक भारत में देखने को मिलेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही ओलंपिक का आयोजन करेगा. हम 2036 में होने वाले ओलंपिक के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. भारत अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहता. फिल्मों से लेकर कल्चर तक सब जगह भारत की गूंज होनी चाहिए. अमेरिका ने कल ही 300 शिलालेख और मूर्तियां भारत को लौटाई हैं. 

PM Modi US Visit Live Updates: हम दबदबा नहीं, प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्राथमिकता दुनिया में दवाब नहीं प्रभाव बढ़ाने की है. हम सूरज की तरह रोशनी देना चाहते हैं, हम दबदबा बढ़ाना नहीं सहयोग करना चाहते हैं. मेरा आप सभी से आग्रह है पर्यावरण की मदद कीजिए. आजकल भारत में एक पेड़ मां के नाम की पहल चल रही है, मैं चाहूंगा कि इसी तरह का अभियान आप लोग भी चलाएं. 

PM Modi US Visit Live Updates: भारत कुछ कहता है तो दुनिया सुनती है- बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत कुछ कहता है तो दुनिया सुनती है. जब मैंने कहा कि ये युद्ध का समय नहीं है तो दुनिया में इसकी गूंज सुनाई दी. दुनिया में जहां भी आपदा हुई हम मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे. यही हमारे पुर्खों की सीख है. आज का भारत दुनिया में नए अवतार में उभर रहा है और इसका प्रभाव हर सेक्टर में दिखेगा. 

PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने अमेरिका में लिया नालंदा यूनिवर्सिटी का नाम, कह दी बड़ी बात

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी नालंदा विश्वविद्यालय के नाम से परिचित हैं. कुछ समय पहले ही ये नये अवतार में सामने आई है. आज सिर्फ यूनिवर्सिटी को ही नहीं बल्कि इसकी आत्मा को रिवाइव कर रहे हैं. पूरी दुनिया के लोग यहां पढ़ें इस ओर कदम उठा रहे हैं. बीते 10 साल में भारत में हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी बनी है, हर दिन दो नए कॉलेज बने हैं, हर दिन नई आईटीआई की स्थापना हुई है. एम्स संख्या 3 गुना बढ़कर 22 हो चुकी है. अब दुनिया डिजाइन इन इंडिया का जलवा देखेगी. 

PM Modi US Visit Live Updates: दुनिया को बर्बाद करने में हमारा कोई रोल नहीं- जानिए पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया की चिप अब अमेरिका में भी देखने को मिलेगी और ये भारत को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगी और ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत कार्बन उत्सर्जन में पीछे है. दुनिया को बर्बाद करने में हमारा कोई रोल नहीं है. दुनिया की तुलना में भारत न के बराबर कार्बन उत्सर्जन करता है. हम भी कार्बन जला सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. 

PM Modi US Visit Live Updates: भारत अब पीछे नहीं चलता- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर मोबाइल ब्रांड करीब-करीब मेड इन इंडिया वाला है. आज हम मोबाइल एक्सपोर्ट करते हैं. अब भारत पीछे नहीं चलता है. नई व्यवस्थाएं बनाकर नेतृत्व करता है भारत. अब भारत में लोग जेब से पैसे निकालकर नहीं बल्कि डिजिटल पेमेंट करते हैं. डॉक्यूमेंट्स भी डिजिटल रखते हैं. भारत अब रुकने वाला नही है. 

PM Modi US Visit Live Updates: अमेरिका से भी बड़ा हुआ भारत का 5जी मार्केट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि खेती किसानी में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. ड्रोन का उपयोग कर रह रहे हैं. ड्रोन नई बात नहीं है लेकिन जब गांव की महिलाएं इस ड्रोन को चलाएं तो नई बात है. भारत आज जितना कनेक्टेड है, पहले उतना कभी नहीं रहा. भारत का 5जी मार्केट आज अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है. अब भारत मेड इंडिया 6जी पर काम कर रहा है. 

PM Modi US Visit Live Updates: भारत अवसर का इंतजार नहीं बल्कि पैदा करता है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज अवसरों का अड्डा बन चुका है. भारत अब अवसरों का इंजतार नहीं करता बल्क अवसरों को पैदा करता है. अनेकों काम ऐसे हुए जिससे लोगों ने गरीबी को हराया. यही गरीबी से निकला मिडिल क्लास भारत का विकास कर रहा है. 

PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने कहा- PUSP से बनाएंगे विकसित भारत

पीएम मोदी ने कहा कि इस तीसरे कार्यकाल में हमें कई लक्ष्य हासिल करने हैं. हमें तीन गुना ताकत और शक्ति के साथ आगे बढ़ना है. 'पुष्प' शब्द याद रखें! P-प्रगतिशील भारत, U-अजेय भारत, S-आध्यात्मिक भारत, H-समुदाय के लिए प्रतिबद्ध भारत, P-समृद्ध भारत. हम पुष्प की पांच पंखुड़ियों को मिलाकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे.

PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने गिनाईं अपने कार्यकाल की खूबियां

पीएम मोदी ने कहा कि देश में बहुत बड़े वर्ग की बेसिक नीड्स पूरी हो रही हैं. उनके घर में गैस, शौचालय और बिजली पानी पहुंचा है. अब भारतीयों को सिर्फ रोड नहीं शानदार एक्सप्रेस वे चाहिए. भारत के लोगों को सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं बल्कि हाई स्पीड रेल चाहिए. देश का हर नागरिक चाहता है कि उसके यहां दुनिया की बेस्ट सुविधाएं हों. 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी आज 25 शहरों में है. दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है. 2014 में 70 शहरों में एयरपोर्ट थे आज 140 से ज्यादा शहरों में एयरपोर्ट हैं.  

PM Modi US Visit Live Updates: सोचा नहीं था कि राजनीति में आऊंगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा जगह-जगह घूमने भी लगा. हर जगह का अनुभव लिया. वो भी एक वक्त था जब मैंने अपनी कोई और दिशा तय की थी लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया. कभी नहीं सोचा था की सीएम बनूंगा लेकिन 15 साल तक सीएम रहा. फिर प्रमोशन करके लोगों ने पीएम बना दिया. इसी का नतीजा है कि इतनी सफलता मिली. मुझे बहुत भरोसे के साथ लोगों ने तीसरा टर्म सौंपा है. तीसरे टर्म में तीन गुना ज्यादा दायित्व के साथ आगे बढ़ रहा हूं. 

PM Modi US Visit Live Updates: 'आजादी के बाद जन्मा पीएम हूं', नरेंद्र मोदी ने क्यों कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ. इससे पहले आजादी के लिए लोगों ने अपना जीवन खपा दिया. देश की आजादी के लिए सब छोड़कर अग्रेजों से लड़ने के लिए चल दिए. किसी को फांसी का फंदा मिला तो कोई गोलियों से भून दिया गया. हम देश के लिए मर नहीं पाए लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं. मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया लेकिन स्वराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा.

PM Modi US Visit Live Updates: एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं अमेरिका इंडिया की पावर है- बोले पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि  एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं बल्कि अमेरिका इंडिया की पावर है. वहीं, चुनाव पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में तीसरी बार ये सरकार लौटी है. इसके मायने बहुत बड़े हैं और तीसरे टर्म में हमें बहुत बड़े लक्ष्य साधने हैं. 

PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने की चुनाव की चर्चा

पीएम मोदी ने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में चुनाव हो चुके हैं और अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं. भारत के लोकतंत्र का स्केल देखते हैं तो गर्व होता है. तीन महीने का पोलिंग प्रोसेस, 1.5 करोड़ लोगों का पोलिंग स्टाफ और ढाई हजार से ज्यादा राजनीतिक दल, 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवार, सैकड़ों न्यूज चैनल्स, लाखों सोशल मीडिया चैनल्स ये सब भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं. 

PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं वहां पर सिर्फ भारतीयों की सराहना ही सुनता हूं. मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पर भी गया था. ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों और आप सभी लोगों का है. मैं बाइडेन का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ आप लोगों का भी आभार व्यक्त करूंगा.

PM Modi US Visit Live Updates: 'मेरी हर सभा का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं आप लोग', भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अपने दिल में भारत को बसाने वाले हर भारतीय का यह प्यार मेरा बहुतबड़ा सौभाग्य है. मुझे वो दिन याद आते है जब मैं न पीएम और न सीएम था, मैं नेता भी नहीं था. एक जिज्ञासु के रूप में अमेरिका आया था. इसे देखना और समझना मन में कई सवाल लेकर आया था. मैं जब कुछ नहीं था तब भी करीब 29 राज्यों का दौरा कर चुका था. जब पीएम बना तब टेक्नॉलॉजी के माध्यम से आपसे जुड़ने का सिलसिला जारी रहा. मैंने आपसे प्यार और अपनत्व पाया है. आप लोग मेरी हर सभा में पिछला रिकार्ड तोड़ देते हैं.

PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों को सराहा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सराहना कहते हुए कहा कि आप लोगों ने भारत के नाम को गर्व से भर दिया है. आप लोग भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं. मां भारती ने हमें जो सिखाया है वो कभी भूल नहीं सकते. आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से कनेक्ट किया है. सात समंदर पार भी कोई ऐसी गहराई नहीं जो आपको भारत से दूर कर सके. 

PM Modi US Visit Live Updates: भारत माता की जय के साथ पीएम मोदी ने शुरू किया संबोधन

पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ किया और कहा कि अपना नमस्ते अब ग्लोबल हो चुका है. 

PM Modi US Visit Live Updates: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, गले लगाकर हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं, जहां पर उनका गले लगाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मोदी-मोदी के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे जोश के साथ ये नारा लगाया. राष्ट्रगान भी हुआ.

PM Modi US Visit: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

मोदी और अमेरिका कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलेज़ियम पहुंचे. 

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर पहली बार हुआ ऐसा काम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, अगली पीढ़ी के दूरसंचार और हरित ऊर्जा अनुप्रयोगों के लिए उन्नत संवेदन, संचार और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित एक नया सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते की सराहना की. यह पहली बार है जब अमेरिकी सेना ने भारत के साथ इन अत्यधिक मूल्यवान प्रौद्योगिकियों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारी करने पर सहमति व्यक्त की है. 

PM Modi US Visit: पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुका है. थोड़ी देर में वो लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे लगे और लोगों ने अपने-अपने मोबाइल भी निकाल लिए. 

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले इकट्ठी हुई भारी भीड़, हंसराज हंस बोले- ऐसा लग रहा कि पूरा अमेरिका ही आ गया हो

न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाऊ कॉलेजियम में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी के संबोधन पर बीजेपी नेता और गायक हंस राज हंस ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि पूरा अमेरिका यहां इकट्ठा हो गया है. हमें गर्व होना चाहिए कि इतने सारे लोग पीएम मोदी को सुनने आए हैं."

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू

न्यूयॉर्क न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार रात 9 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.  

PM Modi US Visit: 'उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य', पीएम मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर बोले शेफ विकास खन्ना

भारतीय शेफ और रेस्तराँ मालिक विकास खन्ना ने कहा, "जब आपके देश का कोई नेता आता है तो यह हमारा काम है, हमारा कर्तव्य है कि हम उसका सम्मान करें और उसका आदर करें. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि नेता किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे हमारे परिवार, हमारी विरासत और हमारे पूर्वजों का प्रतिनिधित्व करते हैं. देश से बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है. जब डोनाल्ड ट्रम्प भारत आए, तो मुझे पीएमओ से एक पत्र मिला, मुझे एआर रहमान के साथ वहां आमंत्रित किया गया था. शेफ के लिए इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता है? जब आप देखते हैं कि एक तरफ ऑस्कर विजेता है और दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए एक शेफ खड़ा है, तो आप इस तरह से पेशे को ऊपर उठाते हैं. हम अलग-अलग तरह के लोग हैं, हमारा डीएनए अलग है और हम अपनी मातृभूमि के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं. पीएम हमारे परिवार के बड़े हैं, वे हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं, समग्र रूप से."

PM Modi US Visit: 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम, तैयारियां अंतिम चरण में

न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. मोदी और अमेरिका कार्यक्रम आज भारतीय समयानुसार रात करीब 9 बजे शुरू होगा.

PM Modi US Visit: पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोग

न्यूयॉर्क के यूनियनडेल स्थित नासाऊ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "मैं यहां आकर, अपने भारतीय भाइयों और बहनों के साथ भारत के सबसे प्यारे, ध्यान रखने वाले, बुद्धिमान और सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं." 

PM Modi US Visit: 'ऐसा लग रहा है कि हम यहां दिवाली मना रहे', पीएम मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर बोले कार्यक्रम के आयोजक

कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य जगदीश सेव्हानी ने कहा, "यह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाऊ कोलिजीयम में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है. ऐसा लग रहा है कि हम यहां दिवाली मना रहे हैं. 42 अलग-अलग राज्यों से 15,000 भारतीय प्रवासी यहां न्यूयॉर्क आए हैं. 500 से ज़्यादा कलाकार प्रस्तुति देने जा रहे हैं और हम सभी पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं. यह पहली बार है कि 75 साल में कोई भारतीय पीएम लॉन्ग आइलैंड आ रहा है. नासाऊ काउंटी के मेयर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने कहा कि वे न केवल भारत में बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने जा रहे हैं."

PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क में पीएम मोदी को सुनने के लिए लगने लगी भारतीय प्रवासियों की भीड़

भारतीय प्रवासी न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजीयम में पहुंचना शुरू हो गए हैं. यह कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास शुरू होगा. भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "मैं दूरदराज के गांवों के वंचित समुदायों के लिए उनके (पीएम मोदी के) काम से प्रभावित हूं, जहां वे सभी बुनियादी ज़रूरतें, शिक्षा और वित्तीय मदद प्रदान करते हैं."

PM Modi US Visit: भारतीय प्रवासियों के पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचना शुरू हुए लोग

प्रधानमंत्री मोदी के भारतीय समुदाय के कार्यक्रम के लिए भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में पहुंचना शुरू हो गए हैं. 

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी की बाइडेन के साथ मुलाकात भावनात्मक रही- बोले विदेश सचिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विलमिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भावनात्मक रही, यह उनकी आधिकारिक हैसियत से अंतिम मुलाकात थी, क्योंकि अमेरिकी नेता फिर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, "राष्ट्रपति बिडेन के साथ बैठक के माहौल के बारे में, यह वास्तव में एक भावनात्मक क्षण था. प्रधानमंत्री इस तथ्य से अवगत थे कि एक तरह से यह राष्ट्रपति बाइडेन के साथ विदाई बैठक थी और यह तथ्य कि यह उनके निजी आवास पर हो रही थी, इसे और भी खास बना दिया."

PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होटल लोटे पैलेस में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए शहर में सामुदायिक कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया. प्रधानमंत्री इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए जेएफके हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. 

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी को गिफ्ट की पश्मीना शॉल

प्रधानमंत्री मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को एक शानदार पश्मीना शॉल भेंट की, जिसे खूबसूरती से हाथ से तैयार किए गए पेपर माचे बॉक्स में पैक किया गया था. जम्मू और कश्मीर से आने वाला पश्मीना शॉल अपनी अविश्वसनीय कोमलता के लिए जाना जाता है, जिसे बढ़िया फाइबर से हाथ से बनाया जाता है. प्राकृतिक रूप से रंगे गए ये शॉल अक्सर पारिवारिक विरासत बन जाते हैं. पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया पेपर माचे बॉक्स भी कश्मीर की समृद्ध कलात्मकता को दर्शाता है.

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया ट्रेन मॉडल का गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बना प्राचीन ट्रेन मॉडल भेंट किया, जिसके दोनों ओर “दिल्ली-डेलावेयर” लिखा हुआ है. महाराष्ट्र के कारीगरों के 92.5% चांदी से बना यह ट्रेन मॉडल भारत की उत्कृष्ट धातुकर्म परंपरा को दर्शाता है. यह स्टीम लोकोमोटिव युग को श्रद्धांजलि देता है, जिसमें उत्कीर्णन, रिपोज और फिलाग्री वर्क सहित बेहतरीन शिल्प कौशल के साथ ऐतिहासिक महत्व को जोड़ा गया है.

PM Modi US Visit: भारत ने एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन खरीदे, बाइडेन ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान डेलावेयर में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख तत्वों पर चर्चा की, जिसमें MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद भी शामिल है. विलमिंगटन में राष्ट्रपति बाइडेन के आवास पर आयोजित इस बैठक में पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में बाइडेन की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया. चर्चा के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की ओर से 31 जनरल एटॉमिक्स MQ-9B ड्रोन की खरीद का स्वागत किया, जो भारत की खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा. 

PM Modi US Visit: बाइडेन ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में ज्यादा मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी, जब भी हम मिलते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था.

PM Modi US Visit: पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन संग द्विपक्षीय बैठक खत्म, कई मुद्दों पर हुई बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म हो गई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव, भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल रहे. विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी देकर बताया गया कि बाइडेन संग द्विपक्षीय वार्ता खत्म कर पीएम मोदी उनके घर से निकल गए हैं.  

PM Modi US Visit: पीएम मोदी से मुलाकात पर क्या बोले जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी, जब भी हम मिलते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था."

PM Modi US Visit: पीएम मोदी से मुलाकात पर क्या बोले जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया, "भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी, जब भी हम मिलते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था."

PM Modi US Visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के सामने पेश किया गया समझौता

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के प्रवक्ता ने कहा कि सदस्य देशों के साथ बैठक और परामर्श के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने महासभा के समक्ष भविष्य के लिए एक समझौता प्रस्तुत किया है. उन्होंने सभी सदस्य देशों से कल 22 सितंबर को भविष्य के शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से इस समझौते और इसके अनुलग्नकों को अपनाने का समर्थन करने का आग्रह किया. 

PM Modi US Visit: द्विपक्षीय बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल, जानिए

बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक जेक सुलिवन, भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी और भारतीय प्रतिनिधिमंडल से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और विदेश सचिव विक्रम मिस्री उपस्थित थे. 

PM Modi US Visit: जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. दोनों नेता द्विपक्षीय चर्चा के लिए डेलावेयर के ग्रीनविले में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के घर पर मिले. 

PM Modi US Visit: 'एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत', पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात पर बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "एक महत्वपूर्ण यात्रा की गर्मजोशी और विशेष शुरुआत. एक विशेष भाव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक से पहले ग्रीनविले, डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का गर्मजोशी से स्वागत किया."

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए ग्रीनविले, डेलावेयर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है. 

PM Modi US Visit Live: अमेरिका में भारतीय समुदाय को लेकर पीएम मोदी ने जानिए क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी देता है. रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा."

PM Modi US Visit Live: अमेरिका पहुंचकर पीएम मोदी ने क्या कहा? जानिए

अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, "फिलाडेल्फिया पहुंच गया हूं. आज का कार्यक्रम क्वाड शिखर सम्मेलन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक पर केंद्रित होगा. मुझे यकीन है कि दिन भर की चर्चाएं हमारे ग्रह को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देंगी."

PM Modi US Visit Live: 'आजाद भारत के बाद अब मिले सबसे अच्छे प्रधानमंत्री', अमेरिका में बोले भारतीय समुदाय के सदस्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचने और उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों से मिलने पर भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी को देखकर उत्साहित हैं. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, शायद आजादी के बाद से अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री. हमें उन पर बहुत गर्व है. हम उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं. भारत और बाकी दुनिया को शुभकामनाएं." 

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी ने गुप्त साम्राज्य की किताब पर किए साइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचने और उनका स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए भारतीय प्रवासियों से मिलने पर भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने कहा, "यह गुप्त साम्राज्य पर एक विस्तृत पुस्तक है. पीएम मोदी ने 2018 में इसका विमोचन किया था और आज, उन्होंने दूसरे संस्करण पर हस्ताक्षर किए हैं."

PM Modi US Visit Live: 'ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल', पीएम मोदी के स्वागत में बोला भारतीय समुदाय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचने और उनका स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलने पर भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "उन्होंने भारत के स्वर्णिम युग को वापस ला दिया है. मोदी जी महान हैं. यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है." 

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी ने देखा गरबा डांस

विलमिंगटन, डेलावेयर के होटल ड्यूपॉन्ट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के सामने भारतीय समुदाय के सदस्यों ने 'गरबा' डांस किया. 





PM Modi US Visit Live: एयरपोर्ट से अपने होटल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचे. उनका स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की. 

PM Modi US Visit Live: 'मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा कोई दूसरा नेता है', पीएम मोदी के स्वागत में बोली भारतीय प्रवासी महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचने और उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों से मिलने पर भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा कोई दूसरा राजनेता है, जिसने अपना जीवन समर्पित कर दिया और यह सुनिश्चित किया कि भारत को सम्मान और प्यार मिले. उन्होंने इसे दुनिया के सामने सबसे आगे ला दिया है. मैं डेलावेयर में उनका स्वागत करने के लिए धन्य हूं." 

PM Modi US Visit Live: क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 सितंबर, 2024) की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड की शिखर स्तरीय बैठक के लिए डेलावेयर पहुंचे. उनके आगमन पर, विलमिंगटन शहर के होटल ड्यूपॉन्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

PM Modi US Visit Live: फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इकट्ठे हुए भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.





PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी का करूंगा स्वागत- बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करके कहा, "आज, मैं प्रधानमंत्री अल्बनीस, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा. ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं - वे मेरे और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं. मैं आगे शिखर सम्मेलन में हम जो कुछ भी हासिल करेंगे, उसके लिए तत्पर हूं."

PM Modi US Visit Live: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का क्या है कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लेंगे. इसके साथ ही, वह अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

PM Modi US Visit Live: 'एक्शन से भरपूर होने वाला है आज का दिन', पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर बोला विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक शहर फिलाडेल्फिया पहुंचे. विलमिंगटन, डेलावेयर में द्विपक्षीय और क्वाड प्रारूपों में बैठकों के साथ एक एक्शन से भरपूर दिन आगे है."

बैकग्राउंड

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्वॉड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार (21 सितंबर) को अमेरिका पहुंचे. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. इसी के साथ उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. पीएम मोदी का ये दौरा तीन दिनों का है. इस दौरान पीएम संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख बैठक को भी संबोधित करेंगे. 


पीएम मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी की. वह अमेरिका में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिले. 


दूसरे दिन पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया. आज 23 सितंबर को वे भारत लौटने से पहले संयुक्त राष्ट्र के भविष्य के शिखर सम्मेलन में बोल रहे हैं. न्यूयॉर्क में नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.


इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य विश्व नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "मैं प्रधानमंत्री अल्बानीज़, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा."


बाइडेन ने ट्वीट किया, "ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं - वे मेरे और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं. मैं आगे शिखर सम्मेलन में हम जो कुछ भी हासिल करेंगे, उसके लिए तत्पर हूं."


इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, "मैं अमेरिका की यात्रा पर जाऊंगा, जहां मैं विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. मैं राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. मैं शिखर सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं. मैं राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करूंगा. न्यूयॉर्क में मैं भविष्य के शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. मैं शहर में एक सामुदायिक कार्यक्रम को भी संबोधित करूंगा."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.