नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद को लेकर ऐसे सच को माना है जिसको मानने से पाकिस्तान हमेशा से इंकार करता आया है. इमरान खान ने कबूल कर लिया है कि पाकिस्तान में चालीस आतंकी संगठन सक्रिय हैं. अपने कबूलनामे में इमरान ने ये सच भी बयां किया है कि पाकिस्तान में आज भी 40 हजार आतंकी मौजूद हैं. इमरान खान ने इसके लिए पाकिस्तान की पिछली सरकारों पर इल्जाम लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.


हालांकि ऐसा माना जा सकता है कि पाक पीएम ने इस बात को इसलिए कबूल कर लिया है क्योंकि भारत-पाक बातचीत पर अमेरिका का बयान आने के बाद पाकिस्तान के लिए ऐसा करना जरूरी था. दरअसल अमेरिका ने कहा है कि पाक में पल रहे आतंकियों पर कार्रवाई होगी तभी भारत पाकिस्तान में बातचीत संभव है. अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान में पनप और पल रहे आतंकियों पर कार्रवाई के बाद ही भारत के साथ उसकी बातचीत की संभावनाएं खुल सकेंगी.


अमेरिका की हालिया यात्रा पर गए इमरान खान ने पहली बार कबूल किया है कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन काम कर रहे थे लेकिन कभी अमेरिका को ये सच्चाई नहीं बताई गई. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे आतंकी संगठनों पर पाकिस्तान की सरकारों का कोई कंट्रोल नहीं था. इमरान का बयान वाशिंगटन से आया है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे. पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे. इसलिए जब अमेरिका लड़ाई को जीतने में हमारी मदद की आशा कर रहा था उसी वक्त पाकिस्तान अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था.'


इसके अलावा पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने ये भी स्वीकार किया है कि भारत में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद ही जिम्मेदार है. हालांकि उन्होंने कहा कि 'पुलवामा में पिछले साल फरवरी में जो कुछ हुआ वो पूरी तरह भारत का अपना मामला था. ये कश्मीरी लड़का था, जो आतंकी बना था उसने खुद को उड़ा लिया. क्योंकि जिस ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, वो जैश-ए-मोहम्मद भारत में सक्रिय था, इसलिए पाकिस्तान अचानक सुर्खियों में आ गया.'


भारत और अफगानिस्तान आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों को अपने यहां पनाहगाह उपलबध कराता है जिनमें अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी समूह शामिल हैं. तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर पहुंचे इमरान खान ने अमेरिकी सांसदों के सामने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान की पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया, खासकर कि पिछले 15 सालों में देश में 40 आतंकी समूह सक्रिय रहे.

उन्होंने कहा, ‘हमारे सत्ता में आने तक सरकारों के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी, क्योंकि जब आप आतंकी समूहों के बारे में बात करते हैं तो, हमारे यहां अब भी 30 से 40 हजार सशस्त्र लोग हैं जिन्हें अफगानिस्तान या कश्मीर के किसी हिस्से में प्रशिक्षण मिला है और जिन्होंने वहां लड़ाई लड़ी है. ’

खान ने कहा, ‘2014 में पाकिस्तान तालिबान ने पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में 150 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. सभी दलों ने राष्ट्रीय कार्ययोजना पर दस्तखत किए और हम सबने फैसला किया कि हम पाकिस्तान में किसी भी आतंकी समूह को गतिविधियां चलाने नहीं देंगे.’उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के हित में है कि ‘हम अपने देश में किसी भी सशस्त्र समूह को गतिविधियां नहीं चलाने दें.’ इमरान खान ने कहा, ‘हम पहली सरकार हैं जिसने आतंकी समूहों को निरस्त्र करना शुरू किया है. यह पहली बार हो रहा है. हमने उनके संस्थानों और मदरसों का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. हमने वहां प्रशासक नियुक्त किए हैं’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कांग्रेशनल पाकिस्तान कॉकस की अध्यक्ष शीला जैक्सन ली द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे. पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे. इसलिए जब अमेरिका हमसे और करने तथा अमेरिका की लड़ाई को जीतने में हमारी मदद की आशा कर रहा था, उसी वक्त पाकिस्तान अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था.’’

खान ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य शीर्ष अमेरिकी नेताओं से मिलें. उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें बताया कि आगे बढ़ने के लिए हमारे रिश्ते आपसी विश्वास पर आधारित होने चाहिए.’ खान ने कहा कि उन्होंने अमेरिका को ईमानदारी से बताया कि पाकिस्तान शांति प्रक्रिया में क्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह इस वार्ता को शुरू करने के लिए तालिबान को राजी करने के वास्ते अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

वॉशिंगटन: आतंकवाद पर पाक पीएम का बड़ा कबूलनामा, कहा- पाकिस्तान में चल रहे थे 40 आतंकी कैंप


पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का कबूलनामा, कहा- जैश ने ही किया था पुलवामा हमला


जब अस्पताल में चला फिल्मी ड्रामा, बच्ची के जन्म के बाद तीन लोगों ने किया दावा- मैं इसका बाप हूं


कश्मीर पर ट्रंप के दावे लोकर संसद में आज भी हंगामे के आसार, विपक्ष पीएम के जवाब पर अड़ा


अब ट्रैफिक रूल तोड़े तो खैर नहीं, मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पास- जानें क्या बदलेगा