Britain: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उनका मोबाइल फोन नंबर ऑनलाइन लीक हो गया है. इसके साथ ही सुनक का एक वॉइसमेल रिकॉर्डिंग भी लीक हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, पीएम का निजी मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर एक प्रैंक के दौरान सामने आया. इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी मजबूरन अपना अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ा था. दरअसल, उन्हें इस बात का डर था कि उनका भी नंबर ऑनलाइन लीक हो चुका है.


द सन का दावा है कि उस नंबर को वैरीफाई भी कर लिया गया है. सुनक का यह वह नंबर है जिसका उपयोग उन्होंने कई वर्षों तक किया था.टेप जारी कर बताया गया है कि उनको निजी मोबाइल पर कॉल भी किया गया. कुछ फोन संदेश भी उन तक पहुंच रहे थे. गौरतलब है कि ब्रिटिश पीएम को कोविड-19 जांच के लिए मोबाइल नंबर नहीं देने की वजह से काफी विरोध झेलना पड़ा था. हालांकि उस समय भी सुनक ने कहा था कि वह कुछ व्हाट्सएप संदेश सौंपने में असमर्थ थे क्योंकि उन्होंने कई बार फोन बदला था.


10 डाउनिंग स्ट्रीट ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया 


स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया. हालांकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का निजी नंबर लीक होना बड़ी सूरक्षा चूक माना जा रहा है. 


इजरायल- हमास युद्ध पर नजर बनाये हुए है सुनक 


इससे पहले बीते गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल के तेल अवीव पहुंच थे, जहां उन्होंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. साथ ही हमास के लड़ाकों के खिलाफ युद्ध में अपना समर्थन दिया और अचानक हमले की निंदा की. 


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में भारतीय मूल की महिला सैनिक की गई जान, आज है उसका जन्मदिन, जानें कौन है वो