Rishi Sunak: ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britain Prime Minister) बन गए हैं और उन्होंने यूके (UK) के सबसे महत्वपूर्ण ऑफिस में कार्यभार भी संभाल लिया है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक के लिए सबसे खास बात यह रही कि उनके प्रधानमंत्री बनने की घोषणा दिवाली वाले दिन ही हुई. वहीं बुधवार (26 अक्टूबर) को ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से दिवाली की शुभकामनाएं साझा कीं.
दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ऋषि सुनक ने एक ऐसा ब्रिटेन बनाने की भी कसम खाई, जहां "हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें." उन्होंने दिवाली रिसेप्शन की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, "नंबर 10 में आज रात के दिवाली रिसेप्शन में आकर बहुत अच्छा लगा. मैं इस काम में एक ऐसा ब्रिटेन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!"
सुनक ने की लिज ट्रस की सराहना
10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने एक बयान में सुनक ने कहा कि उन्हें पहले के नेताओं की गलतियों के कारण चुना गया है. हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए उनकी सराहना की कि "मैं अपने पूर्ववर्ती लिज ट्रस को ट्रिब्यूट देना चाहता हूं. वह इस देश के विकास में सुधार करना चाहती थीं. यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की, लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से नहीं बल्कि फिर भी गलतियां थीं."
'हम मिलकर अविश्वसनीय चीजें हासिल कर सकते हैं'
उन्होंने ब्रितानियों का विश्वास अर्जित करने की कसम खाई और कहा कि उनकी सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही होगी. सुनक ने कहा, "भविष्य में हमारे देश का नेतृत्व करने, अपनी जरूरतों को राजनीति से ऊपर रखने, अपनी पार्टी की सबसे बेहतरीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार तक पहुंचने और बनाने के लिए मैं यहां आपके सामने खड़ा हूं. हम साथ मिलकर अविश्वसनीय चीजें हासिल कर सकते हैं."
सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि हिंदू धर्म का पालन करने वाले 42 वर्षीय ऋषि सुनक ने ऐतिहासिक नेतृत्व की दौड़ में कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के मंगलवार (25 अक्टूबर) को किंग चार्ल्स III से मुलाकात की और ऑपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. निवेश बैंकर से राजनेता बने ऋषि सुनक 210 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- Suella Braverman: सुएला ब्रेवरमैन ने भारत के खिलाफ खोला था मोर्चा, अब वीजा पर ऋषि सुनक से हो सकता है टकराव