लंदन: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर भारत से फरार नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमते देखा गया. लंदन के अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' के एक संवाददाता ने जब लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी को घूमते देखा तो बैंक घोटाले से जुड़े सवाल पूछने लगा. पत्रकार का सवाल सुनकर नीरव मोदी नो कमेंट्स, नो कमेंट्स कह कर टालते हुए आगे बढ़ गया.


अंग्रेजी अखबार के वीडियो में दावा किया गया है कि नीरव मोदी ने जिस जैकेट को पहन रखा है उसकी कीमत करीब 10, 000 पाउंड है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से अगर देखें तो इसकी कीमत करीब-करीब 9 लाख रुपया है. जैकेट ऑस्ट्रिच हाइड ब्रांड का है.


ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ के संवाददाता ने उसे लंदन के वेस्ट एंड इलाके में घूमते हुए पकड़ा. अखबार के मुताबिक, नीरव मोदी फिलहाल यहीं पर 80 लाख पाउंड (करीब 70 करोड़ रुपये) के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है.


अखबार ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें नीरव मोदी नए लुक में दिख रहा है. नीरव मोदी ने अब दाढ़ी-मूंछ रख ली हैं. अखबार के पत्रकार ने जब मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी का जवाब नहीं दिया. उन्होंने नीरव मोदी से यह भी पूछा कि क्या उसने ब्रिटेन में शरण के लिए आवेदन किया है? इस पर भी वह 'सॉरी, नो कॉमेंट' कहकर निकल गया.


अखबार ने इस भगोड़े हीरा कारोबारी को लेकर और भी तफ्तीश की और बताया कि वह सेंट्रल लंदन के एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और सोहो में हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी अपने घर से दफ्तर तक अपने कुत्ते के साथ पैदल चलकर ही जाया करता है.


लंदन में बेखौफ रह रहा है नीरव मोदी, PNB घोटालों से जुड़े सवालों पर कहता रहा- सॉरी नो कमेंट्स


लंदन में ऐश कर रहा भगोड़ा नीरव मोदी, पीएनबी घोटाले के सवाल पर कहा- 'नो कमेंट्स'