नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड से कर्ज वसूली पर US कोर्ट की रोक
इस कंपनी ने दिवालिया घोषित होने से जुड़ी प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की कथित धोखाधड़ी का आरोप है.
![नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड से कर्ज वसूली पर US कोर्ट की रोक PNB SCAM: US court prevents creditors from collecting debt from Nirav modi’s Firestar Diamond नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड से कर्ज वसूली पर US कोर्ट की रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/15113346/neeravmodi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों के ऋण संग्रह पर अंतरिम रोक लगा दी है. इस कंपनी ने दिवालिया घोषित होने से जुड़ी प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की कथित धोखाधड़ी का आरोप है. न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में दिवाला अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि दिवाला प्रक्रिया के आवेदन के साथ ही संग्रह से जुड़ी अधिकतर गतिविधियों पर अपने आप ही रोक लग गई है.
फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है. फायरस्टार डायमंड इंक ने अदालत में 'चैप्टर 11' याचिका दायर की. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक उसका परिचालन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया और भारत सहित कई देशों में फैला है. उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए नकदी और सप्लाई चेन में दिक्कतों को जिम्मेदार बताया है.
अदालत में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति और कर्ज का जिक्र किया है. नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चौकसी और उनसे जुड़ी फर्मों पर पीएनबी से 12,717 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)