Israel Point Black Missile: इजरायल की सरकारी कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने एक नई मिसाइल प्वाइंट ब्लैंक बना कर तैयार की है. ये एक तरह की इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल गाइडेड मिसाइल है. ये हाथ से भी लॉन्च की जा सकती है. मिसाइल बनाने वाली कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने दावा किया है कि ये  मिसाइल बिना फटे भी सैनिक के हाथ से वापस आ सकती है. सबसे मजेदार बात ये भी है कि इस प्वाइंट ब्लैंक मिसाइल को ड्रोन से भी लॉन्च किया जा सकता है.


इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने मिसाइल के लिए यूएस मार्केट के लिए अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट से कई अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट डील साइन किया है. मिसाइल बनाने वाली कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि ये एक पूरी तरह से गाइडेड मिसाइल है. इसे कोई भी सैनिक अपनी पीठ पर लेकर बहुत ही आसानी से चला सकता है और साथ-ही-साथ दूसरा सैनिक इसे लॉन्च और ऑपरेट कर सकता है.

US डिफेंस की मिलेगी ट्रेनिंग
ये मिसाइल बैटलफील्ड में किसी भी लेवल के बटालियन में काम आ सकती है. ये छोटी टीम के साथ-साथ बड़ी टीमों के लिए युद्धक्षेत्र में कारगर साबित हो सकती है. ये बाटलियन के लिए एक स्वतंत्र रूप से मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगी.  IAI वित्त वर्ष 23 में परिचालन टेस्ट और मूल्यांकन के लिए US Department of Defense (DoD) को पहला प्रोटोटाइप और ट्रेनिंग देगा. प्वाइंट ब्लैंक का वजन लगभग 15 पाउंड है और यह लगभग 3 फीट लंबा है. प्वाइंट ब्लैंक का वजन लगभग 15 पाउंड है और यह लगभग 3 फीट लंबा है. मिसाइल 178 मील प्रति घंटे (186 किलोमीटर प्रति घंटे) की अधिकतम गति से 1,500 फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ सकती है और हमले से पहले ऐम और सटीक स्थिति के बारे में पता होने पर हवा में मंडराती है.
 
इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज जारी की वीडियो
बाकायदा इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) कंपनी ने मिसाइल के टेस्ट करते हुए एक वीडियो भी यूट्यूब पर जारी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अकेले ही मिसाइल को ऑपरेट करता नजर आता है. मिसाइल अपने टारगेट को बहुत ही आसानी से भेदती नजर आती है.


ये भी पढ़ें:Pakistan Economy Crisis: मुल्क़ अंधेरे में और शहबाज सरकार कश्मीर राग अलापने में व्यस्त, पाकिस्तान में 43 रुपये यूनिट बिजली, हर रोज कंगाल हो रही है जनता