Corona Vaccine: चाहते हैं खाना तो पहले लगवाएं वैक्सीन, इस देश में बिना टीका लगाए नहीं मिल पाएगा फूड, रेस्टोरेंट्स ने उठाए कदम
Coronavirus: वारसा के रेस्तरां के मालिक मार्सिन वोजतासिक का कहना है कि वह केवल टीकाकरण वाले ग्राहकों को ही होटल में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं. ऐसा करने से टीकाकरण के प्रति लोग जागरूक होंगे.
Covid-19: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पोलैंड के होटल संचालकों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. होटल संचालकों द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए खास और बहुत ही सख्त पहल शुरू की गई है. वारसा में रेस्तरां के मालिक ने अपने यहां आने वाले सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को होटल में प्रवेश की अनुमति दी जिन्होंने वैक्सीन ली है. पोलैंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इस बीच रेस्तरां के मालिक ने एक अच्छी पहल की है. अगर होटल में खाना खाना है तो पहले टीकाकरण कराना जरुरी है.
रेस्तरां में खाना से पहले टीकाकरण जरुरी
वारसा के रेस्तरां के मालिक मार्सिन वोजतासिक का कहना है कि वह केवल टीकाकरण वाले ग्राहकों को ही होटल में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं. हालांकि ऐसा करने से उन्हें आर्थिक नुकसान जरूर है लेकिन उनका मानना है कि इससे टीकाकरण के प्रति लोग और जागरूक होंगे. रेस्तरां संचालक ने कहा कि ऐसा करके वो अपने कर्मचारियों को COVID-19 संक्रमण से बचाने में मदद कर रहे हैं और वो बिना टीकाकरण वाले ग्राहकों की खराब प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए तैयार हैं. 50 वर्षीय वोजतासिक का यट्टा रामन भोजनालय जापानी व्यंजनों में काफी फेमस है.
पोलैंड में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस
पोलैंड में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामले 30,000 से अधिक हैं. कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ केवल 56 फीसदी लोगों को ही पूरी तरह से टीका लगाया गया है, जो यूरोपीय संघ (European Union) के औसत से काफी कम है. एक तिहाई से भी कम लोगों को तीसरा बूस्टर शॉट मिला है, जिसमें दक्षिण और पूर्व के कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से आबादी के बीच बहुत कम टीकाकरण दर दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 in US: राष्ट्रपति बाइडेन बोले- कोविड-19 के कारण थक चुका है अमेरिका, महामारी के खिलाफ लड़ाई अब भी जारी
डॉक्टरों ने की है पोलैंड सरकार की आलोचना
पोलैंड में वर्तमान नियमों के तहत, रेस्तरां और बार जैसी जगहों में बिना टीकाकरण वाले लोगों को क्षमता का 30 फीसदी लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है. संक्रमण बढ़ रहे हैं बावजूद इसके सरकार ने समाजिक गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध नहीं लगाए हैं. कई डॉक्टरों ने इसे लापरवाही बताते हुए सरकार की आलोचना की है. पोलैंड की मेडिकल काउंसिल के 17 में से 13 सदस्यों ने कोविड-19 को लेकर नीतियों की आलोचना करते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: Watch: टोरंटो में फावड़े से बर्फ हटाता दिखा 9 साल का बच्चा, प्यारे एक्सप्रेशन ने बनाया रातों-रात इंटरनेट स्टार