Bangladesh News: बांग्लादेश पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डॉ. मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे और भागने की अफवाह फैलाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन युवकों को तब गिरफ्तार किया, जब वो बीएनपी-जमात नेताओं के घरों पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे. 


गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इब्राहिम खलील उर्फ ​​रसेल और गोलाम किबरिया उर्फ ​​लिटन के रूप में हुई है. आरोपियों को नोआखाली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार रात करीब आठ बजे उन्हें मोहम्मदपुर यूनियन के बांसा बाजार से हिरासत में लिया गया था. 


क्षेत्र में पैदा हो गया था तनाव


पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, फेसबुक पर मुख्य सलाहकार डॉ. यूनुस के इस्तीफे की अफवाह सुनने के बाद जुबो लीग के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शुक्रवार शाम को मोहम्मदपुर यूनियन के बांसा बाजार में प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
रसेल मोहम्मदपुर यूनियन जुबो लीग का सदस्य है, जबकि लिटन स्थानीय अवामी लीग से जुड़ा हुआ है. 


पुलिस ने दी मामले की जानकारी


घटना की पुष्टि करते हुए चटखिल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) फिरोज उद्दीन चौधरी ने कहा: "25-30 अवामी लीग कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की खबर सुनकर पुलिस मौके पर गई. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है और उन्हें मामले में गिरफ्तार करके शनिवार दोपहर को नोआखली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा." बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था.


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में कानून राज स्थापित हो, तभी वापस जाऊंगा.. हसीना सरकार के गृह मंत्री रहे कमाल ने की भारत से मदद की अपील